
दिल्ली के केशवपुर मंडी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां रविवार को 40-फीट गहरे बोरवेल में एक शख्स गिर गया है. पहले इसी बोरवेल में बच्चे के गिरने की खबर आई थी. मौके पर दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीम मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस बीच कहा जा रहा है कि यह स्पष्ट नहीं है कि बोरवेल में बच्चा गिरा है या कोई शख्स.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि रात 1.15 पर पीसीआर कॉल आई थी. जल बोर्ड के कर्मचारियों ने बताया कि कोई शख्स चोरी करने आया था जो बोरवेल में गिर गया है. पुलिस के मुताबिक बोरवेल खुला हुआ था. अब गिरने वाला शख्स कौन है, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि अभी तक उसकी पूछताछ के लिए किसी ने भी पुलिस से संपर्क नहीं साधा है.
इस मामले में जल बोर्ड की लापरवाही जरूर सामने आई है. फिलहाल देर रात से बोरवेल मे गिरे शख्स को पाइप के जरिये ही बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी लेकिन अब बोरवेल के पैरलस एक गड्डा किया जा रहा है, जिससे उस शख्स को निकाला जा जाएगा. कहा जा रहा है कि अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि बोरवेल में कोई शख्स या बच्चा गिरा भी है या नहीं.
दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट में है बोरवेल
बताया जा रहा है कि बोरवेल केशवपुर मंडी स्थित दिल्ली जल बोर्ड के प्लांट के भीतर स्थित है. एनडीआरएफ की टीम इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह के साथ मौके पर पहुंची है. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है. शख्स को बोरवेल से निकालने की जद्दोजहद में रस्सी डाला गया है लेकिन खबर लिखे जाने तक उन्हें नहीं निकाला जा सका है.
विकासपुरी पुलिस स्टेशन के मुताबिक, "केशवपुर जल बोर्ड प्लांट के अंदर बोरवेल में एक शख्स के गिरने के संबंध में रात के दौरान विकासपुरी पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी. घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड भी पहुंची. एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. शख्स को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. जो व्यक्ति गिरा है, उसकी पहचान या अन्य जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है."
यह भी पढ़ें: 'सदन में हाजिर हों चीफ सेक्रेटरी...' दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पास, जानें क्या है मामला
नया बोरवेल खोदकर किया जाएगा रेस्क्यू
एनडीआरएफ की टीम कहा जा रहा है कि बोरवेल के ही पैरलल एक और बोरवेल खोदने की तैयारी में है. बोरवेल की गहराई 40-फीट है और इसके भीतर से शख्स के निकालना काफी कठिन हो सकता है. एनडीआरएफ की टीम को नए बोरवेल की खुदाई में लंबा समय लग सकता है.
रस्सी से बाहर निकालने की कोशिश नाकाम
बोरवेल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कथित रूप से शख्स गिरा है. स्थानीय लोग एनडीआरएफी की टीम को बोरवेल की शिनाख्त करा रहे हैं, जिसमें शख्स को निकालने के लिए रस्सी भी डाला गया. हालांकि, शख्स या बच्चे को रस्सी से निकालने की कोशिशें नाकाम रही. यही वजह है कि रेस्क्य टीम एक अन्य बोरवेल खोदकर शख्स को बाहर निकालने की कोशिश करेगी.