Advertisement

पाकिस्तान बना मोहरा! चिनाब ब्रिज समेत जम्मू-कश्मीर के बड़े प्रोजक्ट्स की जानकारी जुटा रहा ड्रैगन

जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के संगलदान और जम्मू कश्मीर के रियासी के बीच चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. इसे लेकर चीन खासी रूचि जुटा रहा है. ख़ुफ़िया अलर्ट में इसे लेकर साफ तौर पर लिखा गया है.

चिनाब नदी पर बना नवनिर्मित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब नदी पर बना नवनिर्मित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

पाकिस्तान और चीन की इंटेलिजेंस एजेंसियां जम्मू कश्मीर के कई अहम परियोजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटा रही हैं. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी चीन की एजेंसी के इशारे पर, विशेष तौर पर जम्मू कश्मीर के चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) की पूरी जानकारी जुटा रही है.

जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के संगलदान और जम्मू कश्मीर के रियासी के बीच चिनाब नदी पर बना यह ब्रिज विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है. इसे लेकर चीन खासी रूचि जुटा रहा है. ख़ुफ़िया अलर्ट में साफ लिखा गया है की चिनाब रेलवे ब्रिज जो रियासी और रामबन को कनेक्ट करता है, उसकी महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान और चीन की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने जुटाई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एफिल टावर से भी ऊंचा है ये रेलवे पुल, देखें चिनाब ब्रिज की खूबसूरत तस्वीरें

जून में ही हुआ था चिनाब ब्रिज का ट्रायल

दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज पर इसी साल 20 जून को ट्रेन का ट्रायल रन हुआ था. इस प्रोजक्ट के इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. यह ब्रिज सुरक्षा और देश के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस रेलवे ब्रिज के जरिये भारत के लगभग हर राज्य को जम्मू कश्मीर से कनेन्ट किया जा सकेगा. चीनी इंटेलिजेंस एजेंसी का पाकिस्तान खुफिया एजेंसियों के साथ नाम सामने आना जाहिर तौर पर काफी गम्भीर औऱ संवेदनशील मामला हो जाता है.

भूकंप और ब्लास्ट को झेलने की भी क्षमता
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बना है. 'चिनाब ब्रिज' नाम से मशहूर यह पुल रेल यातायात के लिए जल्द चालू हो सकता है. बता दें, इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है.ये माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है. मतलब जम्मू-कश्मीर के मौसम का इस ब्रिज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ब्रिज बिना किसी कठिनाई के चलता रहेगा. इसी के साथ, ये रेलवे पुल भूकंप और ब्लास्ट को झेलने की भी क्षमता रखता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचा चिनाब रेल ब्रिज का काम पूरा, जानिए कब शुरू हो सकता है सफर

इस ब्रिज की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है. पुल को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में कटरा-बनिहाल रेल खंड पर 27949 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. इस ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत किया गया है. यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों को रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement