Advertisement

LAC पर तनाव के बीच चीन ने भारतीय छात्रों से कहा अपने चीनी कॉलेज के संपर्क में रहें

चीन ने भारतीय छात्रों को अपने चीनी कॉलेज से संपर्क में रहने के लिए कहा है. दरअसल, भारतीय छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है, इसे देखते हुए चीन ने ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया.

सांकेतिक तस्वीर-PTI सांकेतिक तस्वीर-PTI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

कोरोना को देखते हुए चीन ने अपने यहां पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, भारतीय छात्रों को अपने चीनी कॉलेज से संपर्क में रहने के लिए कहा गया है. दरअसल, भारतीय छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है, इसे देखते हुए चीन ने ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया.

पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार, 23,000 से अधिक भारतीय छात्र, चीनी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें से 21,000 से अधिक एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें से अधिकांश छात्र जनवरी में चीनी नववर्ष की छुट्टियों के दौरान भारत आए थे, उसी समय कोरोना प्रकोप शुरू हुआ और छात्र वापस नहीं जा पाए.

Advertisement

चीन के शिक्षा मंत्रालय ने भारतीय दूतावास को बताया कि वर्तमान में, चीन में विदेशी छात्र प्रवेश नहीं कर सकते हैं, लेकिन चीनी सरकार विदेशी छात्रों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए बहुत महत्व देती है. इससे पहले, भारत ने चीन के सामने अपने छात्रों की समस्याओं को उठाया था.

चीनी शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अपने छात्रों से संपर्क करने के लिए कहा गया है. ऑनलाइन पढ़ाई की पूरी कोशिश करने के लिए कहा गया है. साथ ही कॉलेज से कहा गया है कि वो छात्रों की उचित मांगों का जवाब दें और उनकी व्यावहारिक कठिनाइयों को हल करने में मदद करें.

भारतीय दूतावास ने अपने बयान में कहा कि दुनिया में महामारी की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है और चीन में आने-जाने पर रोक है. इस वजह यह सुझाव दिया जाता है कि भारतीय छात्र अपने चीनी कॉलेज से संपर्क करें और ऑनलाइन अध्ययन की व्यवस्था करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement