Advertisement

लद्दाख में बाज नहीं आ रहा चीन, अब LAC के पास भारतीय चरवाहों को रोका

लद्दाख में चीन अभी बाज नहीं आ रहा है. LAC पर वह फिर दादागिरी दिखाने की कोशिश कर रहा है. चीन के जवानों ने Demchok में भारतीय चरवाहों को रोका है. फिलहाल इस मुद्दे को बातचीत से सुलझा लिया गया है.

लद्दाख में बॉर्डर पर हालात अभी सामान्य नहीं हैं (सांकेतिक फोटो) लद्दाख में बॉर्डर पर हालात अभी सामान्य नहीं हैं (सांकेतिक फोटो)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

लद्दाख में भारत और चीन के बीच माहौल एक बार फिर गरम होता दिख रहा है. LAC के पास देमचोक (Demchok) में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय चरवाहों को रोकने का मामला सामने आया है. यह घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना देमचोक के पास मौजूद चरागाह की है. इसके बाद भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 26 अगस्त को इस मामले को लेकर बैठक भी हुई थी. दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई बैठक के बाद मामले को फिलहाल सुलझा लिया गया है. लेकिन दोनों देशों के सैनिक देमचोक के पास मौजूद चरागाह पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

23 संवेदनशील इलाकों में शामिल है देमचोक

ईस्टर्न लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक फैली LAC पर कुल 23 संवेदनशील इलाके है. इनमें Demchok का भी नाम आता है. साल 2018 में चीनी सैनिक Demchok में 300-400 मीटर अंदर तक घुस गए थे. उन्होंने कुछ टेंट भी उखाड़े थे. इसके बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच बातचीत हुई और मामले को कंट्रोल किया गया था.

साल 2020 के अक्टूबर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का एक सैनिक देमचोक से ही पकड़ा भी गया था. वह 19 अक्टूबर 2020 को पूर्वी लद्दाख के देमचोक सेक्टर में भटक गया था. पूछताछ के बाद भारतीय सेना ने उसको वापस चीन भेज दिया था. वह सैनिक कॉरपोरल रैंक पर था और चीन के शांगजी इलाके का रहना वाला था. उसके पास से सिविल और मिलिट्री डॉक्यूमेंट बरामद हुए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement