Advertisement

LAC पर इंडियन आर्मी की पोजिशन्स के करीब आया चीनी एयरक्राफ्ट, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

बिगड़े संबंधों के बीच चीनी सेना ने एक और हिमाकत दिखाई है. चीन का एक एयरक्राफ्ट सीमा पर तैनात भारतीय जवानों की पोजिशन के बहुत करीब आ गया था. इसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है.

LAC के पास चीनी एयरक्राफ्ट देखा गया है. -सांकेतिक तस्वीर. LAC के पास चीनी एयरक्राफ्ट देखा गया है. -सांकेतिक तस्वीर.
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • लद्दाख के पास चीनी वायुसेना कर रही है अभ्यास
  • आपत्ति के बाद एलएसी के पास नहीं दिखे चीनी एयरक्राफ्ट्स

बिगड़े संबंधों के बीच चीनी सेना ने एक और हिमाकत दिखाई है. चीन का एक एयरक्राफ्ट सीमा पर तैनात भारतीय जवानों की पोजिशन्स के बहुत करीब आ गया था. इसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. यह मामला पूर्वी लद्दाख में मौजूद लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) का है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना जून के आखिरी हफ्ते में हुई थी.

आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही चीनी विमान भारतीय सेना की पोजिशन के पास तक आए वैसे ही भारतीय एयरफोर्स भी सतर्क हो गई थी. तुरंत एक्शन में आते हुए भारतीय एयरफोर्स ने किसी भी अनहोनी से निपटने की तैयारी कर ली थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि एक चीनी विमान पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय चौकियों के बहुत करीब आ गया था. जून के अंतिम सप्ताह में हुई इस घटना को लेकर भारतीय वायु सेना ने प्रतिक्रिया दी है. केंद्र सरकार के सूत्रों ने आजतक को बताया कि घटना के बाद किसी भी संभावित दुस्साहस से निपटने के लिए सेना को सक्रिय कर दिया था. 

लद्दाख के पास चीनी वायुसेना कर रही है अभ्यास

सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चीनी सेना की ओर से पिछले कुछ महीनों में हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की यह पहली घटनाओं में से एक थी. सूत्रों ने कहा कि इस घटना की जानकारी सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात भारतीय वायुसेना को रडार के जरिए मिली थी. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब चीनी वायु सेना पूर्वी लद्दाख के पास अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में बहुत बड़ा अभ्यास कर रही है और अभ्यास के दौरान वायु रक्षा हथियारों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि इस मामले को भारतीय पक्ष ने स्थापित मानदंडों के अनुसार चीनी अधिकारियों के सामने उठाया है और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए कहा है. ये भी बताया गया कि इसके बाद से चीन ने भारत से लगे सीमावर्ती इलाकों में ऐसा कुछ नहीं किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement