Advertisement

लद्दाख: तंबू उखाड़े, बंकर तोड़े, डिसएंगेजमेंट के बाद फिंगर-4 से चलता हुआ चीन

भारत और चीन के बीच डिस्एंगेजमेंट पर सहमति होने के बाद चीन लद्दाख के पैंगोंग झील में फिंगर-4 के रिजलाइन से अपनी तैनाती हटा रहा है. चीन ने यहां अपने बंकरों को तोड़ दिया है,  तंबू उखाड़ दिए हैं और अपने तोपों का मुंह भारत से हटाकर अपनी ओर कर दिया अब ये चीन की सेना इस स्थान को खाली कर रही है.

लद्दाख में भारत और चीन के तोप अब वापस आ रहे हैं (फोटो- इंडियन आर्मी) लद्दाख में भारत और चीन के तोप अब वापस आ रहे हैं (फोटो- इंडियन आर्मी)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • फिंगर-4 से वापस गई चीनी सेना
  • 10 महीने तक रही टकराव की नौबत
  • पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे से हटे टैंक

पिछले 10 महीनों से एशिया की दो महाशक्तियों के बीच टकराव का गवाह रहे लद्दाख के पैंगोंग झील में गतिविधियिां फिर बढ़ गई है. लेकिन इस बार यहां की चहलकदमी भारत और चीन के बीच शांति बहाली की कोशिश का नतीजा है.  

भारत और चीन के बीच डिस्एंगेजमेंट पर सहमति होने के बाद चीन लद्दाख के पैंगोंग झील में फिंगर-4 के रिजलाइन से अपनी तैनाती हटा रहा है. चीन ने यहां अपने बंकरों को तोड़ दिया है, तंबू उखाड़ दिए हैं और अपनी तोपों का मुंह भारत से हटा दिया है. अब चीन की सेना इस स्थान को खाली कर रही है. भारतीय सेना द्वारा जारी तस्वीरों के अनुसार कई चीनी सैनिक वापस अपने परमानेंट पोस्ट की ओर जा रहे हैं, साथ ही टकराव के बिंदु पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर चीन ने जो टैंक तैनात किए थे, उसे भी वापस ले जा रहा है. 

Advertisement

सेना के अनुसार फिंगर-4 की पहाड़ियों की चोटियों को चीन की सेना पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी खाली कर रही है. जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर था, उस वक्त चीन से जो अतिरिक्त बेस बनाए थे, उसे भी हटा लिया गया है. सेना से मिली तस्वीरों में चीनी सेना अपने बंकरों को तोड़ती दिख रही है. 

भारत की सेनाएं भी अपना अस्थायी निर्माण हटा रही हैं. एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि भारत ने भी टकराव के बिंदु से अपने सैनिक हटा लिए हैं.

फिंगर-4 से वापस लौटते चीनी सैनिक (फोटो- इंडियन आर्मी)

पैंगोंग के घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक अधिकारी ने कहा, "फिंगर -4 से अच्छी खासी संख्या में सैनिक कम हुए हैं. चीनियों ने फिंगर 5 से 8 के बीच अपने तंबू और दूसरे निर्माण हटा लिए हैं.  

चीन टकराव वाले स्थानों में अपने निर्माण हटा रहा है (फोटो- इंडियन आर्मी)

बता दें कि पेंगोंग झील के किनारे बंजर पहाड़‍ियां हैं. इनको स्‍थानीय भाषा में छांग छेनमो कहते हैं. इन पहाड़‍ियों के उभरे हुए भाग को मिलिट्री टर्म में फ‍िंगर कहा जाता है. 

Advertisement

दक्षिणी किनारे से हटाए गए टैंक

सेना द्वारा जारी तस्वीरों में इन इलाकों में बड़े पैमाने पर टैंक की मूवमेंट देखी जा रही है. चीन के सैनिक तस्वीरों में लाइन बनाकर अपने परमानेंट बेस की ओर जा रहे हैं. 

डिसएंगेजमेंट की सैटेलाइट तस्वीरें

सूत्रों ने कहा कि पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर मौजूद दोनों देशों के टैंक को हटा लिया गया है. कई स्थानों पर ये टैंक तो 100 मीटर की दूरी पर आमने सामने थे. 

पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे से दोनों देशों के टैंक हटाए जा रहे हैं (इंडियन आर्मी)

बता दें कि डिसएंगेजमेंच प्लान के अनुसार चीन फिंगर आठ के पास चला जाएगा और भारत पीछे हटकर फिंगर 3 के पास अपने धन सिंह थापा पोस्ट के पास चला जाएगा. इसके अलावा दक्षिणी किनारे पर मौजूद तैनाती को भी हटा लिया जाएगा. इसके बाद जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है दोनों देशों की ओर से पैट्रोलिंग नहीं होगी. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement