Advertisement

कश्मीर पर भारत के सख्त संदेश के बीच दिल्ली पहुंचे चीन के विदेश मंत्री, जयशंकर और डोभाल से मिलेंगे

इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी कश्मीर का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, 'कश्मीर पर हमने फिर से अपने कई इस्लामी दोस्तों की पुकार सुनी है. चीन भी ऐसी ही उम्मीद रखता है.'

विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चीनी विदेश मंत्री वांग यी विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चीनी विदेश मंत्री वांग यी
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST
  • पिछले दिनों ओआईसी की बैठक में शामिल हुए थे चीनी विदेश मंत्री
  • ओआईसी की बैठक में पाकिस्तान ने उठाया था कश्मीर का मुद्दा

कश्मीर पर बयान देने के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी (China's foreign minister Wang Yi ) गुरुवार देर शाम दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत के कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

न्यूज एजेंसी ANI मुताबिक वांग यी शुक्रवार (25 मार्च) को विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. चीन के विदेश मंत्री का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उनके कश्मीर वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है.

Advertisement

कश्मीर पर क्या बोले थे चीन के विदेश मंत्री?
दरअसल, पिछले दिनों इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक हुई थी. ओआईसी की बैठक में पाकिस्तान ने जोर-शोर से कश्मीर का मुद्दा उठाया था. बैठक में शामिल चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था, 'कश्मीर पर आज हमने फिर से कई इस्लामिक दोस्तों की बातों को सुना. इस मुद्दे पर चीन को भी यही उम्मीदें हैं.' 

भारत ने जताई थी आपत्ति
कश्मीर पर चीनी विदेश मंत्री के इस बयान के बाद भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि ओआईसी के उद्घाटन समारोह में अपने भाषण के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत को लेकर जो सदंर्भ दिया, वो गैरजरूरी था और हम इसे खारिज करते हैं.

Advertisement

बागची ने ट्वीट कर कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का मामला पूरी तरह से भारत का अंदरूनी मामला है. चीन सहित अन्य देशों को इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें ध्यान देना चाहिए कि भारत भी उन देशों के अंदरूनी मसलों पर सार्वजनिक बयान देने से परहेज करता है.

2 साल के बाद चीनी अधिकारी का भारत दौरा
बता दें कि कोरोना महामारी और गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद चीन के किसी अधिकारी यह पहला भारत दौरा है.  
वांग यी अपनी तीन दिवसीय पाकिस्तान यात्रा के बाद अफगानिस्तान के काबुल पहुंचे थे. पाकिस्तान और अफगानिस्तान बाद चीन के विदेश मंत्री भारत पहुंचे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement