Advertisement

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 समिट में नहीं होंगे शामिल, PM ली कियांग करेंगे लीड

ऐसा पहला मौका है जब शी जिनपिंग G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हालांकि जिनपिंग इस साल हो रहे G20 में शामिल न होने वाले दूसरे नेता है. उनसे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर कहा था कि वह शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थ होंगे.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 समिट में शिरकत नहीं करेंगे (फोटो- रॉयटर्स) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 समिट में शिरकत नहीं करेंगे (फोटो- रॉयटर्स)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. चीन ने आधिकारिक तौर पर भारत को बता दिया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं करेंगे. हालांकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री ली कियांग करेंगे. एक दिन पहले तक G20 के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने कहा था कि भारत शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग की उपस्थिति पर चीन से लिखित पुष्टि का इंतजार कर रहा है.

Advertisement

ऐसा पहला मौका है जब शी जिनपिंग G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हालांकि जिनपिंग इस साल हो रहे G20 में शामिल न होने वाले दूसरे नेता है. उनसे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेलीफोन पर बातचीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थ होंगे. रूस का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे.

शी जिनपिंग और पीएम मोदी की आखिरी मुलाकात BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण अफ्रीका में हुई थी. भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को भारत-चीन बॉर्डर पर चल रही गहमा-गहमी को लेकर भारत की चिंताओं से अवगत कराया था.

इस बैठक के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति जिनपिंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन-भारत संबंधों में सुधार दोनों देशों और लोगों के साझा हितों को पूरा करता है. बता दें कि मई 2020 में गलवान में हुई झड़प के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात थी.

Advertisement

कई विशेषज्ञों ने कहा है कि G-20 शिखर सम्मेलन में भाग न लेने का शी जिनपिंग का निर्णय एक "संकेत" होगा कि चीन भारत के साथ सीमा विवादों को हल करना नहीं चाहता है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement