Advertisement

चिराग पासवान को मिला फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय, बोले- कोई मंत्रालय छोटा नहीं होता

हाजीपुर के सांसद और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल किया गया है. चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय मिला है. मंत्रालय मिलने के बाद चिराग ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि पीएम मोदी ने मुझे ये मौका दिया.

चिराग पासवान चिराग पासवान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम को हुआ. हाजीपुर के सांसद और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल किया गया है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. लगभग 24 घंटे के बाद सोमवार को पोर्टफोलियो का बंटवारा भी हो गया. चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री (Minister of Food Processing Industries) बनाया गया है. उनके पिता रामविलास पासवान उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) का जिम्मा संभाल चुके हैं.

Advertisement

तीन बार सांसद बनने के बाद चिराग को पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया. मंत्रालय मिलने के बाद चिराग ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि पीएम मोदी ने मुझे ये मौका दिया. मैं इसे पूरी जिम्मेदारी से संभालूंगा. चिराग ने कहा कि देश के विकास में इस विभाग का अहम योगदान है. मुझे विभाग को समझने में थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है. मेरे पिता ने अनेकों मंत्रालय तब संभाले थे जब उन्हें कोई जानता भी नहीं था. इसके बाद ही वह बड़े मंत्री बन गए. आपके भीतर क्षमता होनी चाहिए कि आप उसके जरिए जनता की भलाई कर सकें.

रामविलास भी संभाल चुके हैं कई मंत्रालय
रामविलास पासवान ने अपने कार्यकाल में कई मंत्रालय संभाले. वे रसायन एवं उर्वरक मंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री, खान (mines) मंत्री, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, रेल मंत्री, श्रम एवं कल्याण मंत्री का जिम्मा संभाल चुके हैं. 

Advertisement

मोदी सरकार में सहयोगी दलों के नेताओं को मिले ये विभाग

कैबिनेट मंत्री बने सहयोगी नेताओं के विभाग

1. एच. डी. कुमारस्वामी- भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री
2. जीतन राम मांझी- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री
3. राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह- पंचायती राज मंत्री तथा मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री
4. चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
5. किंजरापु राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्री

कैबिनेट मंत्रियों को मिले ये विभाग

1. राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री
2. अमित शाह- गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री
3. नितिन जयराम गडकरी- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
4. जेपी नड्डा- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री
5. शिवराज सिंह चौहान- कृषि और किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री
6. निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री
7. डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर- विदेश मंत्री
8. मनोहर लाल- आवास और शहरी मामलों के मंत्री और बिजली मंत्री
9. एच. डी. कुमारस्वामी- भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री
10. पीयूष गोयल- वाणिज्य और उद्योग मंत्री
11. धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री
12. जीतन राम मांझी- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री
13. राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह- पंचायती राज मंत्री तथा मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री
14. सर्बानंद सोनोवाल- बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री
15. डॉ. वीरेंद्र कुमार- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
16. किंजरापु राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्री
17. प्रल्हाद जोशी- उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
18. जुएल ओराम- जनजातीय मामले मंत्री
19. गिरिराज सिंह- वस्त्र मंत्री
20. अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
21. ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया- संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री
22. भूपेंद्र यादव- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री
23. गजेंद्र सिंह शेखावत- संस्कृति मंत्री तथा पर्यटन मंत्री
24. अन्नपूर्णा देवी- महिला एवं बाल विकास मंत्री
25. किरेन रिजिजू- संसदीय कार्य मंत्री तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
26. हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
27. डॉ. मनसुख मंडाविया- श्रम और रोजगार मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री
28. जी. किशन रेड्डी- कोयला मंत्री और खान मंत्री
29. चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
30. सी. आर. पाटिल- जल शक्ति मंत्री

Advertisement

डिस्क्लेमर- (इस खबर में चिराग पासवान के पिता राम विलास पासवान को त्रुटिवश पूर्व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बता दिया गया था, जिसे सुधारकर पूर्व  उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) कर दिया गया है)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement