Advertisement

केरल में आवारा कुत्ते बने परेशानी का सबब, पूर्व विधायक समेत 4 को काटा

केरल के पलक्कड़ के नूरानी थोंडीकुलम में आवारा कुत्तों के हमले में पूर्व विधायक समेत 4 लोग घायल हो गए. आवारा कुत्ते ने पहले पूर्व विधायक के पैर में काटा और जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो उनके हाथ पर काट लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पलक्कड़,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

देश के कई शहरों से आवारा कुत्तों के हमले की खबरें आए दिन आती रहती हैं. हाल ही में केरल से भी एक ऐसा ही मामला आया है. दरअसल वहां आवारा डॉगी के हमले इतने बढ़ते जा रहे हैं कि आम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.  

बीते दिन केरल के पलक्कड़ के नूरानी थोंडीकुलम में आवारा कुत्तों के हमले में चार लोग घायल हो गए. इस हमले में पलक्कड़ के पूर्व विधायक केके दिवाकरन भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक दिवाकरन शनिवार की सुबह अपनी नियमित मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने पहले उनके पैर में काटा और जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो उनके हाथ पर काट लिया.

Advertisement

पूर्व विधायक समेत 3 अन्य घायल

इसके अलावा एक बच्चे समेत तीन अन्य को भी आवारा कुत्तों ने काट लिया. चारों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाद में कुत्ते को पशु चिकित्सालय से आए दस्ते ने पकड़ लिया. गौरतलब है कि राज्य में आवारा कुत्तों की समस्या विशेष रूप से पिछले कुछ महीनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. आवारा कुत्तों की समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा. 

SC तक पहुंचा मामला

पिछले महीने वकील वीके बीजू ने कोर्ट से इस मामले में चीफ जस्टिस के सामने जल्द सुनवाई की मांग रखी थी. याचिका में वकील ने कहा कि 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के पूर्व जज के नेतृत्व में कुत्तों के काटने से जुड़ीं शिकायतों से निपटने और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया था. वकील वीके बीजू ने कोर्ट में बताया कि पिछले 5 साल में 10 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement