Advertisement

'विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों को No Fly लिस्ट में डालेंगे', बोले नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू

नागरिक विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि 10 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच बम की फर्जी धमकी की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई थी, सोशल मीडिया पर विशेष रूप से X पर आरोपियों ने फर्जी कॉल के माध्यम से धमकियां दीं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

10 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच बम की धमकी भरी कॉल्स की घटनाएं बढ़ गई थीं 10 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच बम की धमकी भरी कॉल्स की घटनाएं बढ़ गई थीं
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले लोगों को No Fly लिस्ट में डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि फर्जी कॉल करने वालों से निपटने के लिए कानून को सख्त बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि विमानों को बम से उड़ाने की जितनी भी धमकी भरी कॉल मिली थीं, वो सभी फर्जी थीं.

Advertisement

नागरिक विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि 10 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच बम की फर्जी धमकी की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई थी, सोशल मीडिया पर विशेष रूप से X पर आरोपियों ने फर्जी कॉल के माध्यम से धमकियां दीं. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

नायडू ने कहा कि धमकी भले ही फर्जी हो सकती है, लेकिन हमारे लिए एक बार धमकी मिलने के बाद एसओपी का पालन करना होता है. क्योंकि सिर्फ अनुमान के आधार पर किसी की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता. उन्होंने कहा कि जब धमकी भरे फर्जी कॉल्स आ रहे थे तब सुरक्षा को अलर्ट पर रखा गया था. इन खतरों से मिली सीख के आधार पर पूरे सिस्टम को गतिशील बनाया गया. 

राम मोहन नायडू ने कहा कि जब धमकी भरी कॉल्स मिल रही थीं तब सिर्फ 3.2% फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं, जिससे यात्रियों को होने वाली असुविधा न्यूनतम हो गई. हमने जांच में पाया कि सभी धमकियां फर्जी थीं. लेकिन इन घटनाओं के बाद विधायी परिवर्तन किए गए, अब फर्जी कॉल करने वाले आरोपियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement