Advertisement

"मेरे कोर्ट में क्या होगा, मैं तय करूंगा'...CJI चंद्रचूड़ ने SC बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को लगाई फटकार

सीजेआई का ये बयान सीनियर एडवोकेट विकास सिंह की उस प्रतिक्रिया पर आया, जिसमें वे बेंच से वकीलों के लिए चैंबर आवंटित करने के मामले पर जल्द सुनवाई की मांग कर रहे थे. विकास सिंह ने कहा कि पिछले कई मौकों पर इस मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि इस सप्ताह लिस्टिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (फाइल फोटो) चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (फाइल फोटो)
कनु सारदा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने मंगलवार को सख्त टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह उनका कोर्ट है और किसी को यह तय करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए कि इसे कैसे संचालित किया जाएगा. सीजेआई ने SC बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह को फटकार लगाते हुए ये बयान दिया. 

सीजेआई का ये बयान सीनियर एडवोकेट विकास सिंह की उस प्रतिक्रिया पर आया, जिसमें वे बेंच से वकीलों के लिए चैंबर आवंटित करने के मामले पर जल्द सुनवाई की मांग कर रहे थे. विकास सिंह ने कहा कि पिछले कई मौकों पर इस मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि इस सप्ताह लिस्टिंग करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इस पर विकास सिंह ने कहा कि यह कल सूचीबद्ध किया गया था. कोर्ट का अभ्यास उन मामलों की सुनवाई करना है जो सूचीबद्ध हैं. 

Advertisement

सीजेआई ने लगाई फटकार

इस पर बेंच ने कहा कि मामले पर कल सुनवाई इसलिए नहीं हो सकी, क्योंकि हमारे पास कल लंबे मामले थे. लेकिन इसके बावजूद विकास सिंह ने कहा कि इस केस को जल्द से जल्द सुने जाने की जरूरत है, क्योंकि वकील अपने चैंबर के लिए इंतजार कर रहे हैं. इस केस में बेंच से छोटे से आदेश की जरूरत है. इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "मुझे प्रैक्टिस के बारे में मत बताओ, मेरे कोर्ट में क्या प्रैक्टिस होगी, ये मैं तय करूंगा.''
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement