Advertisement

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भिड़े दो गुट, गोली और बमबाजी में छह घायल

पूरा मामला मुर्शिदाबाद के खाड़ गांव का है. सोमवार शाम शुरू हुई हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गए जिन्हें मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झड़प की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. यहां काफी दिनों से तृणमूल कांग्रेस के ही दो गुटों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.

मुर्शिदाबाद में भिड़े दो गुट मुर्शिदाबाद में भिड़े दो गुट
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई जिसमें छह लोग घायल हो गए. घटना मुर्शिदाबाद के खाड़ ग्राम की बताई जा रही है. इलाके में सोमवार शाम को दो गुटों के बीच झड़प शुरू हुई जिसमें लगातार बमबारी हुई और गोलियां भी चलीं. फिलहाल घायलों को मुर्शिदाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जमीन विवाद के चलते भिड़े दो गुट

Advertisement

पूरा मामला मुर्शिदाबाद के खाड़ गांव का है. सोमवार शाम शुरू हुई हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गए जिन्हें मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झड़प की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. यहां काफी दिनों से तृणमूल कांग्रेस के ही दो गुटों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते सोमवार को दोनों गुट भिड़ गए. चार लोग गोलियों से और दो बम से घायल हुए हैं.

मुर्शिदाबाद में हिंसा का इतिहास

मुर्शिदाबाद से पहले भी अक्सर हिंसा की खबरें आती रही हैं. जनवरी में मुर्शिदाबाद में TMC नेता सत्येन चौधरी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जानकारी के मुताबिक कुछ लोग बाइक पर आए और नजदीक से टीएमसी नेता को गोली मार दी.

पश्चिम बंगाल के चुनाव में हिंसा एक प्रमुख मुद्दा है जिसे लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने हैं. पिछले महीने ही पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. दोनों पक्षों में बीच-बचाव करने के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement