
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के थाना जानी क्षेत्र के सिवाल खास में एक ही समुदाय (मुस्लिम) के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. लोग एक-दूसरे पर फायरिंग करते और ईंट-पत्थर से हमले करते दिख रहे हैं. घटना का वीडियो भी वायरल है. 3 युवकों के घायल होने की सूचना है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों गुटों में आपसी विवाद बताया जा रहा है. ये विवाद तब और गहरा गया जब एक दिन पहले दोनों गुटों में कहासुनी और गाली गलौज हुई थी. सुबह फिर से दोनों पक्ष सामने आए तो एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया. दोनों तरफ के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक फायरिंग की बात कंफर्म नहीं की है.
वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि नाजिम और जाहिद नामक दो लोग सिवाल खास के रहने वाले हैं. जाहिद कल बाजार गया था, जहां नाजिम से उसकी कहासुनी हो गई. आज फिर सुबह दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. पथराव हुआ है. कई लोग घायल हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. तीन लोगों का अभी तक हिरासत में लिया गया है , अभी कोई तहरीर नहीं आई है.
वहीं, मेरठ में ही दूसरी जगह ईद के मौके पर नमाज के बाद कुछ लोगों ने नारेबाजी की और एक शख्स के हाथ में बोर्ड भी दिखा. जिसपर लिखा था सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते हैं. पुलिस ने सभी को मौके से हटाया, लेकिन लोग नारेबाजी करते दिखे.