Advertisement

मर चुके शख्स को 2 महिलाएं बता रहीं अपना पति, हैरान कर देगा ये मामला

उत्तर 24 परगना जिले में एक मृत व्यक्ति को दो महिलाएं अपना पति बता रही हैं. दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए हैं. एक महिला का आरोप है कि दूसरी महिला और उसके साथ आए लोगों ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकालने की कोशिश की.

मर चुके शख्स को लेकर दो महिलाओं में झगड़ा. मर चुके शख्स को लेकर दो महिलाओं में झगड़ा.
aajtak.in
  • उत्तर 24 परगना ,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मृत व्यक्ति को दो महिलाएं अपना पति बता रही हैं. इसी को लेकर दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. इस बवाल के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए.

दरअसल, जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के चापाब्रिया के रहने वाले प्रशांत डे की पिछले साल मौत हो गई थी. उसकी मौत के बाद पत्नी शिल्पी अपने छोटे बच्चे के साथ घर में रह रही है. गुरुवार को उसके घर में रीता डे नाम ने दस्तक दी. यहां उसने खुद को प्रशांत की पहली पत्नी बताया. हैरानी वाली बात ये है कि उसके साथ प्रशांत के बड़े भाई सुशांत दास, उसका बेटा, बहू और बेटी भी थे.

Advertisement

दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई

शिल्पी उस वक्त घर के अंदर थी. देखते ही देखते दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई. आरोप है कि उसे घर से निकालने के लिए मजबूर किया गया. इतना ही नहीं, रीता और अन्य लोगों ने उस पर हमला किया. इसके बाद रीता व अन्य लोगों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.

झड़प में कुछ लोग घायल भी हो गए

रीता ने इसके बाद अपने पड़ोसियों को जानकारी दी और स्थानीय लोग दौड़े. आरोप है कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने रीता, सुशांत और तीन अन्य लोगों पर हमला किया. आक्रोशित लोगों ने रीता को पेड़ से बांध दिया. इस दौरान हुई झड़प में कुछ लोग घायल भी हो गए.

'तब से मैं अपने पति के घर में रह रही हूं'

Advertisement

उधर, शिल्पी का कहना है, "मेरी शादी 8 दिसंबर 2021 को हुई थी. मेरे पति बहुत सज्जन व्यक्ति थे. वह गाते थे और ढोल बजाते थे. मगर, कोविड-19 के बाद उन्होंने ई-बाइक चलानी शुरू की थी. फिर मैं गर्भावस्था के कारण मायके चली गई थी. वहां मैंने एक बच्चे को जन्म दिया. पिछले साल 20 अगस्त को मेरे पति की मौत हो गई थी. तब से मैं अपने पति के घर में रह रही हूं".

'घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया'

उन्होंने आगे कहा, "गुरुवार सुबह, मेरे पति का भाई सुशांत अपने बेटे-बेटी के साथ घर आया. खुद को प्रशांत की पहली पत्नी बताने वाली रीता भी उनके साथ आई थी. मुझे पीटा गया और घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गया."

शिल्पी ने सवाल किया "उस समय रीता कहां थी, जब मेरी शादी प्रशांत के साथ हुई थी. मैंने उसे कभी नहीं देखा, यहां तक कि स्थानीय निवासी भी उस महिला के बारे में नहीं जानते. अब वो संपत्ति का दावा करने के लिए आई है."

इनपुट- दीपक देबनाथ

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement