Advertisement

गणेश विसर्जन में बहस, मारपीट, पत्थरबाजी और आगजनी... ऐसे सांप्रदायिक हिंसा की आग में सुलग उठा कर्नाटक का मांड्या

Clashes in Mandya Karnataka: कर्नाटक के मांडया में गणेश विसर्जन के दौरान आगजनी और हिंसा के बाद हालात बिगड़ गए हैं. इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने आज नागमंगला में आज बंद का आह्वान किया है.

कर्नाटक के मांडया में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस पर पथराव के बाद सांप्रदायिक हिंसा हुई. कर्नाटक के मांडया में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस पर पथराव के बाद सांप्रदायिक हिंसा हुई.
सगाय राज
  • मांड्या,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई है. हालात इतने खराब हो गए कि उपद्रवियों ने पथराव के बाद कई दुकानों और कपड़ों के साथ-साथ बाइक के शोरूम को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं बेकाबू भीड़ ने सड़क पर खड़ी बाइकों को भी फूंक दिया. हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Advertisement

दरअसल, बदरिकोप्पलु गांव के युवक गणेश विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे. जुलूस नागमंगला की मुख्य सड़क पर एक मस्जिद के पास से गुजरा. बताया जा रहा है कि इस दौरान जुलूस पर पथराव हुआ. हालात बिगड़ गए और दोनों समुदायों के बीच झड़पें होने लगीं. पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग की. घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने आज नागमंगला में बंद का आह्वान किया है.

इस मामले में पुलिस ने 52 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद पकड़े गए लोगों के परिजन थाने के सामने इकट्ठा हो गए और अपने लोगों को छोड़ने की मांग करने लगे. उन्होंने कहा,'हमारे लोगों ने कुछ भी गलत नहीं किया, उन्हें बिना किसी कारण के गिरफ्तार किया गया है.' इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के सामने आंसू भी बहाए, जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं को कानूनी सलाह दी. पुलिस ने कहा कि सभी को पूछताछ के लिए लाया गया है, जो भी निर्दोष होगा, उसे छोड़ दिया जाएगा.

Advertisement

एसपी का दावा- हालात नियंत्रित

इस घटना के बाद मांडया के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी का बयान सामने आया है. एसपी का कहना है कि जब गणेश जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा तो जुलूस को वहां से आगे बढ़ने में थोड़ा समय लग गया. इस पर दोनों समुदायों के बीच बहस शुरू हो गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. लाठीचार्ज के बाद लोग पुलिस स्टेशन के सामने पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन किया. दूसरे समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और पथराव शुरू कर दिया. उन्होंने सड़क किनारे कुछ बाइक और दुकानों में आग भी लगा दी.

'कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं'

एसपी के मुताबिक स्थिति अब नियंत्रण में है. हमारे पास पर्याप्त पुलिस बल है. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. किसी को बड़ी चोट नहीं आई है. केवल कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट का ऐलान किया है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (उपद्रव या आशंका वाले खतरे के तत्काल मामलों में जारी आदेश) की धारा 163 लागू कर दी है.

एचडी कुमारस्वामी ने की निंदा

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मांड्या जिले के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान हुई एक हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि वह इस घटना की घोर निंदा करते हैं, जो नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान घटी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से एक समूह ने जानबूझकर भगवान गणपति की शोभायात्रा में शांतिपूर्वक चल रहे भक्तों को निशाना बनाते हुए पत्थर और चप्पल फेंके, पेट्रोल बम फोड़े और तलवारें लहराईं. यह शहर में शांति और व्यवस्था की असफलता का प्रमाण है. उन्होंने आगे कहा कि जब उस समुदाय के असामाजिक तत्व पुलिस स्टेशन के सामने सुरक्षा की मांग कर रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को उत्पीड़ित करते हैं, तो सवाल उठता है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं. उन्होंने स्थानीय पुलिस की विफलता पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement