Advertisement

Rainfall Alert: दिल्ली समेत 11 राज्यों में छाए बादल और घना कोहरा! अब बारिश से बदलेगा मौसम, IMD अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई सैटेलाइट इमेजरी (आरजीबी) में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण हिमाचल प्रदेश, दक्षिण उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पूर्व बिहार, दक्षिण-पूर्व झारखंड, उत्तरी तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तरपूर्वी राज्यों में कोहरा या निचले बादल नजर आ रहे हैं.

dense fog covered 11 states including Delhi dense fog covered 11 states including Delhi
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व के कई राज्यों में आज (3 फरवरी) सुबह से ही कोहरा और बादल छाए हुए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज घने कोहरे और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी का भी अनुमान लगाया है यानी आज सूरज नदारद रहने वाला है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

Advertisement

इन राज्यों में कोहरा और बादल

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई सैटेलाइट इमेजरी (आरजीबी) में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण हिमाचल प्रदेश, दक्षिण उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पूर्व बिहार, दक्षिण-पूर्व झारखंड, उत्तरी तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तरपूर्वी राज्यों में कोहरा या निचले बादल नजर आ रहे हैं. कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पंजाब के अमृतसर और पटियाला में विजिबिलिटी जीरो है. वहीं, दिल्ली के सफदरगंज और पालम में विजिबिलिटी 50 दर्ज हुई है. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना जताई थी. इसके अलावा 03 और 04 फरवरी, 2025 को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में और आसपास के क्षेत्रों में 05 तारीख तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement