Advertisement

राजस्थान CM गहलोत- केंद्र ने किसानों से बातचीत शुरू करने में काफी देरी कर दी

अशोक गहलोत ने किसानों के मुद्दे हल करने के मामले में केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने इसमें काफी देरी कर दी है. किसानों को बातचीत के लिए बुलाना सही दिशा में उठाया गया कदम है लेकिन अब काफी देर हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसानों के आंदोलन को लेकर सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि बाहर भी चिंता बढ़ रही है.

CM गहलोत बोले-सरकार ने देरी कर दी (फाइल-पीटीआई) CM गहलोत बोले-सरकार ने देरी कर दी (फाइल-पीटीआई)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • दिल्ली से सटे इलाकों में किसानों का प्रदर्शन जारी
  • कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का सातवां दिन
  • गहलोत ने पिछले महीने बातचीत का दिया था सुझाव
  • किसानों की वास्तविक मांगों को पूरा करेंः गहलोत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन विशाल रूप धारण करता जा रहा है. बड़ी संख्या में प्रदर्शन के लिए किसान दिल्ली की ओर रूख कर रहे हैं, ऐसे में केंद्र किसानों से समाधान के लिए बातचीत कर रही है लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बातचीत के लिए बुलाना सही कदम लेकिन काफी देर हो चुकी है.

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को किसानों के मुद्दे हल करने के मामले में केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने इसमें काफी देरी कर दी है. किसानों को बातचीत के लिए बुलाना सही दिशा में उठाया गया कदम है लेकिन अब काफी देर हो चुकी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने भी कहा कि किसानों के आंदोलन को लेकर सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि बाहर भी चिंता बढ़ रही है.

गहलोत ने कहा, 'बातचीत के लिए किसान यूनियनों को केंद्र का निमंत्रण सही दिशा में उठाया गया एक कदम है, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है. उन्होंने कहा कि किसानों के विरोध को लेकर देश में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी चिंता बढ़ रही है, जहां भारतीय मूल के व्यक्तियों की एक बड़ी आबादी रहती है. पीएम मोदी को इस गतिरोध को दूर करने का बीड़ा उठाना चाहिए. किसानों की वास्तविक मांगों को पूरा किया जाना चाहिए.

Advertisement

इस बीच मंगलवार को केंद्र सरकार और किसान नेताओं की बातचीत हुई, जो बेनतीजा रही. यह बैठक दोपहर 3 बजे शुरू हुई जो शाम 7 बजे खत्म हुई. सरकार ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.

दूसरी ओर, राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह दोत्सारा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून कॉर्पोरेट मित्रों की मदद करने के लिए हैं, न कि किसानों के लिए.

देखें: आजतक LIVE TV

नए कानून से कालाबाजारी बढ़ेगीः प्रदेश अध्यक्ष
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया है, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है. सात साल बाद भी किसानों को उनकी लागत पर 50% लाभ नहीं मिल रहा है और अब किसानों पर तीन काले कानून लाए गए हैं. एमएसपी और मंडी की व्यवस्था खत्म करने से कालाबाजारी बढ़ेगी. 

उन्होंने कहा कि अनाज पैदा करने वाले किसानों का अपमान किया जा रहा है, उन्हें दिल्ली जाने की इजाजत नहीं दी गई. बातचीत के लिए, टेलीफोन पर या ट्वीट के जरिए कहा जा रहा है जबकि किसानों की 70% आबादी गांवों में बसती है. यह सब कुछ उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए है.

इससे पहले अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले महीने नवंबर में बिना किसी देरी के प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत शुरू करने को कहा था. राज्य की कांग्रेस सरकार भी इन कृषि कानूनों का विरोध कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement