Advertisement

'ब्रांड आंध्र की छवि हुई धूमिल... हम कानूनी कार्रवाई करेंगे', अडानी केस पर बोले CM नायडू

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार इस पर कार्रवाई करेगी. सीएम नायडू ने कहा, आज जो मुद्दा सामने आया है, उसने सार्वजनिक मंच पर ब्रांड आंध्र प्रदेश को बुरी तरह से धूमिल कर दिया है. मुझे बहुत दुख हुआ.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • हैदराबाद,
  • 22 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच आंध्र प्रदेश में भी सियासी माहौल गर्म हो गया है. अडानी समूह पर आरोप है कि उन्होंने भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 2,250 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है.

अब अडानी के मामले पर राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी. सीएम नायडू ने कहा, आज जो मुद्दा सामने आया है, उसने सार्वजनिक मंच पर ब्रांड आंध्र प्रदेश को बुरी तरह से धूमिल कर दिया है. मुझे बहुत दुख हुआ. आपने सुना होगा कि क्या हुआ है. अब क्या करना है और क्या जवाब देना है इसके बारे में हम अभी भी सोच रहे हैं.

Advertisement

स्थिति का जायजा लेने के बाद लेंगे एक्शन

सीएम नायडू ने कहा, 'अभी और तथ्य सामने आने बाकी हैं. सरकार भी इस बात पर विचार कर रही है कि क्या कदम उठाए जाएं, क्योंकि तथ्य सामने आ रहे हैं. हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि हमें क्या निर्णय लेने की आवश्यकता है और उसके अनुसार आप सभी को सूचित करेंगे.'

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट की पुष्टि! अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर किया गया अनसील

सीएम नायडू ने आगे कहा, 'किसी भी सरकार की पहली जिम्मेदारी जनता के प्रति होती है. अगर कोई गलत काम करता है, तो हमें उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, तभी दूसरे लोग ऐसी गलती नहीं करेंगे. आप सभी ने देखा होगा कि मामले से संबंधित सभी दस्तावेज सार्वजनिक मंच पर उपलब्ध हैं और हम सभी ने इसे देखा है. चार्जशीट रिपोर्ट देखी है. मैं विधानसभा को यह बताना चाहता हूं कि हम स्थिति का जायजा लेंगे, देखेंगे कि क्या करने की जरूरत है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

1,750 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश
आपको बता दें कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) के अफसरों का दावा है कि गौतम अडानी ने अगस्त 2021 में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी. ये मीटिंग इसलिए की गई थी, ताकि SECI के साथ डील करने में राज्य की अनिच्छा को दूर किया जा सके. SEC की अदालती फाइलिंग के मुताबिक डील सिक्योर करने के लिए 'इंसेंटिव' पर बातचीत की गई थी.

यह भी पढ़ें: 'गौतम अडानी पर एक्शन, अपनों पर भी सख्ती, माधवी बुच का जिक्र...' राहुल गांधी की PC की 5 बड़ी बातें

SEC फाइलिंग में बताया गया है कि उस बैठक में या उसके संबंध में गौतम अडानी ने SECI के साथ बिजली आपूर्ति समझौते में घुसने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों को रिश्वत देने का वादा किया था. अमेरिकी अभियोग, जिसमें अडानी पर रिश्वत की पेशकश और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है, उसमें उल्लेख किया गया था कि आंध्र प्रदेश की एक सरकार के अधिकारी (विदेशी अधिकारी) को 1,750 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement