Advertisement

हिमंता बिस्वा ने असम में क्यों कही बीफ पर बैन लगाने की बात? कांग्रेस से है ये कनेक्शन

सीएम हिमंता ने कहा कि दुख के बीच रकीबुल हुसैन ने एक अच्छी बात कही कि बीफ खाना गलत है, सरमा ने पूछा कि मैं जानना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस मतदाताओं को बीफ परोसकर सामगुरी जीतती रही है. वह सामगुरी को अच्छी तरह जानते हैं, तो क्या इसका मतलब ये है कि बीफ परोसकर सामगुरी जीता जा सकता है?

अमस के CM हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो) अमस के CM हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा उन्हें पत्र लिखकर मांग करें तो वह असम में बीफ पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं. हिमंता ने कहा कि मुझे खुशी है कि विपक्षी पार्टी ने इस मामले को उठाया. दरअसल, असम में कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने नगांव जिले के सामगुरी विधानसभा क्षेत्र में एक बीफ पार्टी आयोजित की थी, हुसैन का दावा है कि इस आयोजन का उद्देश्य मुस्लिम मतदाताओं को आकर्षित करना था, उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं और वह इस मुद्दे पर चुनाव आयोग द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

कांग्रेस सांसद के इस आरोप के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम हिमंता ने कहा कि समागुरी में 25 साल तक कांग्रेस का राज रहा है. समागुरी जैसी सीट पर कांग्रेस का 27 हजार वोटों से हारना उसके इतिहास की सबसे बड़ी शर्म की बात है, यह बीजेपी की जीत से ज्यादा कांग्रेस की हार है. बता दें कि बीजेपी के डिप्लू रंजन सरमा ने पिछले महीने हुए उपचुनाव में कांग्रेस के सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील को 24,501 वोटों से हराया था. 

क्या कांग्रेस बीफ परोसकर सामगुरी जीतती रही?

सीएम हिमंता ने कहा कि हार के दुख के बीच रकीबुल हुसैन ने एक अच्छी बात कही कि बीफ खाना गलत है. हिमंता ने पूछा कि मैं जानना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस मतदाताओं को बीफ परोसकर सामगुरी जीतती रही थी. क्या इसका मतलब ये है कि बीफ परोसकर सामगुरी जीता जा सकता है? दरअसल, इस साल धुबरी लोकसभा सीट से रिकॉर्ड 10.12 लाख से ज्यादा वोटों से जीतने वाले रकीबुल हुसैन सांसद बनने से पहले लगातार 5 बार सामगुरी से विधायक रहे थे. 

Advertisement

'रकीबुल हुसैन मुझे ये बात लिखकर दे दें'

हिमंता बिस्वा ने कहा कि मैं रकीबुल हुसैन से कहना चाहता हूं कि बीफ पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने खुद कहा है कि ये गलत है. वह सिर्फ ये बात लिखित में मुझे दे दें, उन्हें इस बारे में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं से बोलने की जरूरत नहीं है, बल्कि असम में इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. 

'...तो बीफ पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दूंगा'

सीएम हिमंता ने कहा कि वह हुसैन के बयान को लेकर बीफ पर अपने रुख के बारे में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भूपेन बोरा को पत्र लिखूंगा और उनसे पूछूंगा कि क्या वह भी रकीबुल हुसैन की तरह बीफ पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हैं, अगर हां, तो मुझे सूचित करें. मैं अगले विधानसभा सेशन में बीफ पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दूंगा. तब भाजपा, एजीपी, सीपीएम, कोई भी बीफ नहीं दे पाएगा और हिंदू, मुस्लिम और ईसाई सभी को बीफ खाना बंद कर देना चाहिए, और सभी समस्याएं हल हो जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement