Advertisement

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तेलंगाना सीएम KCR ने कसी कमर, लॉन्च करेंगे राष्ट्रीय पार्टी

मुख्यमंत्री केसीआर और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बीच रविवार को अहम बैठक हुई. दोनों नेताओं ने देश की राजनीति पर विस्तृत चर्चा. जिसमें तय हुआ कि देश को वैकल्पिक राजनीतिक की जरूरत है. दोनों ने माना कि जनता रूढ़िवादी राजनीतिक से तंग आ चुकी है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तेलंगाना के विकास मॉडल पर भी चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री केसीआर मुख्यमंत्री केसीआर
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

हैदराबाद में मुख्यमंत्री केसीआर और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बीच अहम बैठक हुई. दोनों नेताओं ने दोपहर का भोजन एक साथ किया. इसके बाद देश के राजनीतिक मुद्दों पर तीन घंटे तक चर्चा हुई. बैठक के बाद कुमारस्वामी ने केसीआर के राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश की पैरवी की. उन्होंने कहा कि वह देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. दोनों नेताओं ने माना कि वर्तमान सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों के अनुकूल गतिशील शासन की जरूरत है. रूढ़िवादी राजनीति से जनता तंग आ चुकी है. देश में वैकल्पिक राजनीतिक की जरूरत है. 

Advertisement

दोनों नेताओं ने विभिन्न राज्यों, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में हो रहे राजनीतिक विकास और अपनाई जा रहीं नीतियों पर चर्चा भी की. सीएम केसीआर ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी का गठन विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा और आम सहमति पर पहुंचने के बाद होगा. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि सीएम केसीआर बहुत अनुभवी हैं. तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के पथ पर नेतृत्व करने वाले केसीआर को देश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. इस खबर का उन्होंने स्वागत भी किया कि केसीआर जल्द ही एक राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा करेंगे.

राष्ट्रीय पार्टी के एजेंडे पर चर्चा
सीएम केसीआर द्वारा बनाए जाने वाले राष्ट्रीय दल के एजेंडे पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. जिसमें तय हुआ कि भाजपा को रोका नहीं गया तो देश में संकट आ जाएगा. देश वैकल्पिक मंच की प्रतीक्षा कर रहा है. ये मंच ऐसा हो जो संविधान की भावना को सुरक्षित रखे. दोनों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि वे देश को धार्मिक घृणा के दलदल में धकेले जाने से बचाएंगे. 

Advertisement

तेलंगाना मॉडल की जरूरत
कुमारस्वामी ने सीएम केसीआर को बधाई दी कि तेलंगाना राज्य के गठन के बाद 8 साल की छोटी सी अवधि में तेलंगाना का विकास पूरा देश देख रहा है. बिजली, पानी, कृषि विकास, किसान कल्याण कार्यक्रम व अन्य योजनाओं की देश में चर्चा हो रही है.

लोगों का मिल रहा समर्थन
सीएम केसीआर ने कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी को बताया कि उन पर राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने और तेलंगाना का नेतृत्व करने का दबाव बढ़ रहा है. जिलों के दौरों के दौरान हर जगह जनसभाओं में लोग अपना समर्थन दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास की राह पर चल रहे तेलंगाना में लगातार समस्या खड़ी करने वाली भाजपा का लोग विरोध कर रहे हैं.

2024 में भाजपा मुक्त भारत का संकल्प लें
पेद्दापल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'गोलमाल पीएम' कहा. उन्होंने कहा कि पीएम जो कुछ भी कहते हैं वह झूठ होता है. हम सभी को 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्प लेना चाहिए. तभी हम इस देश को बचा सकते हैं. भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर किसानों की सरकार आने वाली है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement