
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के अगले दिन ममता बनर्जी ने बंगाल में धुपगुड़ी में उपचुनाव को लेकर जनसभा की. इस दौरान बंगाल की सीएम ममता ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती को लेकर पूछा कि क्या ये राखी का उपहार है. अगर बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि ये राखी गिफ्ट है, तो हम पूछ रहे हैं कि क्या ये त्योहार हर 5 साल में ही आता है. ममता ने कहा कि अगर 2024 में INDIA गठबंधन जीतता है, तो एलपीजी की कीमत 500 रुपये होगी. अगर बीजेपी जीतती है, तो मेरी बात याद रखें, एलपीजी 3000 रुपये होगी.
प्रचार के दौरान ममता ने पूछा कि क्या पीएम आपको 15 लाख दे पाए? चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मनरेगा का फंड बंद कर दिया. 100 दिन का फंड नहीं दिया. क्या आप जवाब नहीं देंगे? आपने एलपीजी के दाम 200 कम कर दिए और इसे राखी का उपहार कहते हैं. क्या राखी 5 साल में एक बार आती है?
बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता लोगों को पैसे दे रहे हैं और बीजेपी को वोट देने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने मतदाताओं से पैसे लेने और इसके बदले टीएमसी को अपना वोट देने के लिए कहा. बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि जॉय बांग्ला बांग्लादेशियों का नारा है.