Advertisement

बंगाल: महिला ने जान पर खेलकर युवती को बचाया, सीएम ममता ने की तारीफ

दरअसल एक वहशी शख्स ने एक युवती को अपनी कार में काबू कर रखा था. इसी दौरान नीलांजना चटर्जी नाम की एक महिला वहीं से अपने पति के साथ कार से गुजर रही थी. जब नीलांजना ने लड़की की चीख की आवाज सुनी तो वो तुरंत सतर्क हो गईं.

कोलकाता पुलिस (पीटीआई) कोलकाता पुलिस (पीटीआई)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • युवती को बचाने आई महिला तो पैर पर चढ़ा दी कार
  • सुनसान इलाके में मदद की गुहार लगा रही थी युवती
  • ममता बनर्जी, पुलिस कमिश्नर ने महिला की तारीफ की

कोलकाता की सुनसान गलियों में एक युवती मदद के लिए गुहार लगा रही थी. रात का वक्त था, सड़कों पर सन्नाटा था. कोरोना की वजह से वैसे ही कम लोग निकल रहे थे. 

दरअसल एक वहशी शख्स ने एक युवती को अपनी कार में काबू कर रखा था. इसी दौरान नीलांजना चटर्जी नाम की एक महिला वहीं से अपने पति के साथ कार से गुजर रही थी. जब नीलांजना ने लड़की की चीख की आवाज सुनी तो वो तुरंत सतर्क हो गई. उसने अपने पति को कार रोकने को कहा. नीलांजना के पति ने तुरंत कार को आरोपी के कार के किनारे लगा दिया. 

Advertisement

बिना एक पल गंवाए नीलांजना कार से निकली और युवती को बचाने के लिए चली गई. इस दौरान आरोपी ने अपनी कार नीलांजना के पैरों पर चढ़ा दी. हालांकि तब तक युवती उस दरिंदे के चंगुल से निकल चुकी थी. लेकिन नीलांजना इस कोशिश में बुरी तरह जख्मी हो गई. ये घटना शनिवार रात की है. अभी नीलांजना का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके का फायदा उठाकर आरोपी युवक भी वहां से भागने में सफल रहा है. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने अपनी जान की बाजी लगाकर युवती की रक्षा करने वाली नीलांजना चटर्जी की तारीफ की है. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने कहा है कि उनके इलाज का सारा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी. 

पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने नीलांजना चटर्जी को फोन किया और उनके तुरंत ठीक होने की कामना की. कमिश्नर अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शुभकामनाएं भी उन्हें दी और कहा कि सीएम उनके तुंरत ठीक होने की कामना करती हैं. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल पुलिस अबतक इस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने कहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement