
देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) से मुकाबले के लिए 1 मई से टीकाकरण (Vaccination) अभियान का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है. इस चरण के तहत 18 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे. इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के लिए अहम घोषणा की. उन्होंने ऐलान किया कि ओडिशा में 18 से 44 साल की उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को बताया कि राज्य में 18 से 44 साल की उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा. इसके लिए ओडिशा सरकार अपने खजाने से 2000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.
गौरतलब है कि ओडिशा से पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, केरल, असम, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य सरकारों ने अपने यहां मुफ़्त टीकाकरण करने की घोषणा की है.
आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार ने 18 साल की उम्र से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल करने का फैसला किया है. 1 मई 2021 से 18 साल से अधिक की उम्र वाले कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे. टीकाकरण के लिए Co-Win प्लेटफार्म और आरोग्य सेतु ऐप पर 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो होगी.
उधर, कोविशील्ड और कोवैक्सीन ने अपने दामों की घोषणा कर दी हैं. कोविशील्ड की वैक्सीन राज्यों को 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी. जबकि कोवैक्सीन की वैक्सीन राज्यों को 600 रुपये में और प्राइवेट अस्पतालों को 1200 रुपये में मिलेगी.