Advertisement

CM उद्धव ने किया सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा, कहा- आग से वैक्सीन यूनिट पर कोई असर नहीं पड़ा

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के नए प्लांट में कल गुरुवार को आग लगने की घटना के बाद आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि इंस्टीट्यूट का दौरा करने के बाद मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि वैक्सीन निर्माण इकाई प्रभावित नहीं है. बाकी चीजें जांच के बाद सामने आएंगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (File-PTI) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (File-PTI)
मुस्तफा शेख
  • पुणे,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST
  • SII के नए प्लांट में कल आग लग गई थी
  • आज CM उद्धव ने SII के प्लांट का दौरा किया
  • जांच के बाद ही आग के कारणों का पता लगेगाः CM
  • आग से 1000 हजार करोड़ का नुकसानः पूनावाला

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के नए प्लांट में कल गुरुवार को आग लगने की घटना के बाद आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि इंस्टीट्यूट का दौरा करने के बाद मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि वैक्सीन निर्माण इकाई प्रभावित नहीं है. बाकी चीजें जांच के बाद सामने आएंगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन आशा की किरण है. वैक्सीन के बारे में सुनकर हम सभी चिंतित हो गए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने घटनास्थल का दौरा किया. इंस्टीट्यूट का दौरा करने के बाद मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि वैक्सीन निर्माण इकाई प्रभावित नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा कि जांच के बाद ही हम आग के कारणों का पता लगा सकेंगे.

घटनास्थल का मुआयना करते सीएम उद्धव ठाकरे (फोटो-ट्विटर)

आग से आर्थिक नुकसान ज्यादाः पूनावाला

इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि आग लगने से करीब 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हमारे नए उत्पाद प्रभावित हुए हैं लेकिन कोविड वैक्सीन पर कोई असर नहीं पड़ा है. आग लगने की वजह से वैक्सीन को नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन आर्थिक रूप से ज्यादा नुकसान हुआ है.

Advertisement
सीएम उद्धव ठाकरे (फोटो-ट्विटर)

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के नए प्लांट में गुरुवार शाम को आग लग गई. इस हादसे में सीरम इंस्टीट्यूट के 5 कर्मचारियों की मौत हो गई. सीरम ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी सप्लाई भारत समेत कई अन्य देशों में की जा रही है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के जिस नए प्लांट में आग लगी, जहां पर अभी वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हुआ है. महाराष्ट्र सरकार ने आग की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का प्रोडक्शन SII के नए प्लांट से करीब एक से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित पुराने प्लांट से किया जा रहा है. इस प्लांट का निर्माण 1996 में किया गया था. यहीं पर कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन हो रहा है. कोविशिल्ड वैक्सीन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की तैयारी नए प्लांट से थी, जिसका कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया.

पुणे के पुलिस कमिश्नर ने इस घटना पर कहा कि आग मंजरी प्लांट में लगी थी. वैक्सीन का उत्पादन वहां पर अभी नहीं शुरू हुआ था, लेकिन बाद में इसे शुरू करने की तैयारी चल रही थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement