Advertisement

Coal smuggling case: TMC सांसद की पत्नी रुजीरा बनर्जी के खिलाफ वारंट, पूछताछ के लिए नहीं हुई थीं हाजिर

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्नी रुजीरा बनर्जी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की ओर से समन के बावजूद पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है. ED कोयला तस्करी मामले में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है.

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी. -फोटो-PTI TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी. -फोटो-PTI
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • मार्च में अभिषेक से 8 घंटे हुई थी पूछताछ
  • बनर्जी दंपति समन के खिलाफ दिल्ली HC का रुख किया था

Coal smuggling case: तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है. दरअसल, कोयला तस्करी मामले की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से कई समन जारी होने के बावजूद रुजीरा पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईं जिसके बाद उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है.

इस मामले में जहां अभिषेक बनर्जी से ED दो बार पूछताछ कर चुकी है, वहीं उनकी पत्नी रुजीरा समन जारी होने के बावजूद अब तक एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं हैं. ED ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा को 21 और 22 मार्च को अपने दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए तलब किया था.

Advertisement

अभिषेक और रुजीरा बनर्जी ने ED के समन के खिलाफ पहले दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था. अभिषेक ने मांग की थी कि ED को उनसे और उनकी पत्नी से कोलकाता में पूछताछ करनी चाहिए न कि दिल्ली में.

मार्च में अभिषेक से 8 घंटे हुई थी पूछताछ

बता दें कि मार्च में जांच एजेंसी के ऑफिस में अभिषेक बनर्जी पेश हुए थे. इस दौरान अधिकारियों ने उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं उनकी पत्नी ईडी ऑफिस नहीं पहुंची थीं. उनकी पत्नी को पहली बार पिछले साल सितंबर में समन जारी किया गया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के चलते उनका दिल्ली जाना उनके स्वास्थ्य के खतरनाक हो सकता है. 

बता दें कि CBI ने अनूप माजी, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) और अन्य अज्ञात के खिलाफ दुर्गापुर-आसनसोल बेल्ट और बाद में झारखंड से अवैध रूप से कोयला निकालने के मामले में FIR दर्ज की. सूत्रों ने कहा कि इन सीमावर्ती इलाकों में सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं की मदद से करोड़ों रुपये के अवैध कोयले की तस्करी की गई.

Advertisement

ED ने जांच के दौरान ये पाया

कोयला तस्करी मामले में सूत्रों ने आजतक को बताया कि अपनी जांच के दौरान ED ने कथित तौर पर पाया कि अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार के लिंक वाली दो कंपनियों लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड और लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज ने आरोपी के माध्यम से एक निर्माण कंपनी से 4.37 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन फंड ली.

अभिषेक बनर्जी के पिता अमित बनर्जी कथित तौर पर लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी कथित तौर पर उनके पिता के साथ लीप एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड की डायरेक्टर हैं.

ED का दावा है कि मार्च 2020 में कथित कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपी अनूप माजी ने एक गवाह को गिरफ्तार पश्चिम बंगाल पुलिस निरीक्षक अशोक मिश्रा को पैसे देने का निर्देश दिया था. ED ने कथित तौर पर पाया कि कार्टन में पैक किए गए करोड़ों रुपये लगभग रोजाना अशोक मिश्रा को ले जाया गया, जिन्होंने आगे पैसे दिए.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement