Advertisement

कोयंबटूर ब्लास्ट: चेन्नई समेत 20 जगहों पर NIA की छापेमारी

तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार के अंदर हुए सिलेंडर ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) चेन्नई समेत 20 जगहों पर छापेमारी की. एनआईए ने चेन्नई के पुडुपेट, मन्नादी, जमालिया और पेरंबूर में छापेमारी की. वहीं कोयंबटूर के कोट्टैमेडु, उक्कदम, पोनविझा नगर और रथीनापुरी में भी रेड डाली.

फाइल फोटो फाइल फोटो
प्रमोद माधव
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार में हुए सिलेंडर ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) चेन्नई समेत 20 जगहों पर छापेमारी की. एनआईए ने चेन्नई के पुडुपेट, मन्नादी, जमालिया और पेरंबूर में छापेमारी की. वहीं कोयंबटूर के कोट्टैमेडु, उक्कदम, पोनविझा नगर और रथीनापुरी में भी रेड डाली. 

कोयंबटूर सिलेंडर कार ब्लास्ट मामले में एनआईए ने चेन्नई समेत 20 जगहों पर छापेमारी की है. एनआईए अधिकारियों ने ब्लास्ट से संबंधित संदिग्धों और प्रतिबंधित संगठनों का समर्थन करने वाले संदिग्धों की संपत्तियों पर छापेमारी शुरू की है. छापेमारी में चेन्नई और कोचीन के एनआईए अधिकारी शामिल थे. 

Advertisement

मामले का जिहादी कनेक्शन क्या? 

इस मामले की बात करें तो 23 अक्टूबर की शाम एक कार में सिलेंडर विस्फोट हुआ था. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई थी. जांच के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था. उन पर यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) लगाया गया था. जांच में पोटेशियम समेत 109 वस्तुएं जब्त की गईं थीं. 

इसमें पोटैशियम नाइट्रेट, सल्फर, ब्लैक पाउडर, मैकक्रैकन फ्यूज लगभग दो मीटर लंबा, नाइट्रो ग्लिसरीन, रेड फॉस्फोरस, PERN पाउडर, एल्युमिनियम पाउडर, ऑक्सीजन कनस्तर, 9 वोल्ट बैटरी क्लिप, वायर, लोहे की कील, स्विच, गैस सिलेंडर, इन्सुलेशन टेप, पैकिंग टेप, हाथ के दस्ताने, इस्लामी विचारधारा के विवरण के साथ नोटबुक और जिहाद के बारे में विवरण आदि जब्त किया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement