Advertisement

ऑनलाइन रमी खेलने में हारता गया पैसे, कर्ज में डूबा तो 22 साल के युवक ने कर लिया सुसाइड

ऑनलाइन गेम की लत में पैसे हारने के बाद कोयंबटूर (Coimbatore) के 22 साल के युवक ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक गेम में काफी पैसे हार चुका है. उसने अपने दोस्तों से भी पैसे उधार ले रखे थे. इसी को लेकर वह परेशान रहता था. गुरुवार को उसने अपने घर में सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऑनलाइन रमी में हार गया पैसे. (Representational image) ऑनलाइन रमी में हार गया पैसे. (Representational image)
aajtak.in
  • कोयंबटूर,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore) का एक युवक ऑनलाइन गेम में काफी पैसा हार गया. इसके बाद परेशान होकर 22 साल के युवक ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि युवक ने कोयंबटूर के अपने घर में खुद जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, युवक एक निजी फर्म में काम करता था. उसे कुछ महीनों से ऑनलाइन गेम (Playing Rummy Online) खेलने की आदत पड़ गई थी. उसने गेम खेलने के लिए दोस्तों से पैसे उधार लिए. जब युवक ऑनलाइन गेम में काफी पैसे हार गया तो वह परेशान रहने लगा. पुलिस का कहना है कि युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि युवक के माता-पिता ने बताया कि युवक गुरुवार को मृत हालत में मिला. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

लोग बोले- ऑनलाइन गेम और जुए की लत ने कई परिवारों को कर दिया बर्बाद

लोगों का कहना है कि ऑनलाइन गेम और जुए की लत ने कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है. गेमिंग की लत के कारण कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली. इस मामले पर तमिलनाडु सरकार ने पिछले महीने ऑनलाइन जुए पर रोक लगाने और ऑनलाइन गेम को लेकर एक अध्यादेश जारी किया था. राज्य विधानसभा ने जुए के खिलाफ विधेयक पारित किया, जो सरकार द्वारा अधिसूचित तिथि पर लागू होगा.

(एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement