Advertisement

तमिलनाडु: कोयंबटूर में Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मारे थप्पड़, जानें वजह

डिलीवरी ब्वॉय मोहनसुंदरम ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे. अचानक एक स्कूल वैन ने महिला यात्री को टक्कर मार दी. महिला के साथ चल रहे पुरुष ने वैन को रोकने की कोशिश की. ये देखकर उसने भी अपनी बाइक वैन के सामने रख दी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अक्षया नाथ
  • कोयंबटूर,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • कोयंबटूर में डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट
  • ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मारे थप्पड़

तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्विगी के एक डिलीवरी ब्वॉय पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा हमला करते हुए दिखाई दे रहा है. इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात ये है कि डिलीवरी ब्वॉय ने एक महिला को टक्कर मारने के बाद जा रही बस को रोकने की कोशिश थी. 

डिलीवरी ब्वॉय मोहनसुंदरम ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे. अचानक एक स्कूल वैन ने महिला यात्री को टक्कर मार दी. महिला के साथ चल रहे पुरुष ने वैन को रोकने की कोशिश की. यह देखकर मोहनसुंदरम ने कथित तौर पर अपनी बाइक स्कूल वाहन के सामने रखकर वैन को रोकने का प्रयास किया.  

Advertisement

डिलीवरी ब्वॉय पर भड़क गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी

स्कूल वाहन के सामने बाइक रखने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी भड़क गए और उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय पर हमला कर दिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे ट्रैफिक पुलिस वाले डिलीवरी ब्वॉय को कई थप्पड़ मार रहे हैं. मोहनसुंदरम का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस वालों ने उसकी बाइक की चाबी और हेडसेट भी छीन लिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की ओर से इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस वाले को कथित तौर पर कंट्रोल रूम में ट्रांसफर कर दिया गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement