Advertisement

Weather Update: दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, उत्तर भारत में शीत लहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) ने सर्दी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सप्ताह तक ऐसी ही ठंड (Cold) की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, एक हफ्ते बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

Weather Forecast Today 19 December 2020, IMD update (फाइल फोटो-PTI) Weather Forecast Today 19 December 2020, IMD update (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • शीत लहर की चपेट में उत्तर भारत के अधिकतर राज्य
  • पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों राज्यों में बढ़ी ठिठुरन
  • अभी एक सप्ताह ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान

उत्तर भारत के अधिकतर शहर शीत लहर (Cold Wave) की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) ने सर्दी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी राज्यों में ठंड जो सितम ढा रही है, उसकी मुख्य वजह पहाड़ों पर भारी बर्फबारी है.

उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्सों में औसत न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया. तापमान में गिरावट के साथ कंपाने वाली सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पहाड़ों पर जितनी बर्फबारी होगी, मैदानों में उतनी ही ठंड बढ़ेगी.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को भी 4 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया. जिसने साथ 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले 2011 में 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री था. दिसंबर के आखिर तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

देखें: आजतक LIVE TV

एक हफ्ते तक जारी रहेगी कड़ाके की ठंड

 भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सप्ताह तक ऐसी ही ठंड की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, एक हफ्ते बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले सप्ताह उत्तर भारत में रात का तापमान (Temperature) सामान्य से नीचे बना रहेगा. विभाग ने 17 से 24 दिसंबर और 24 से 30 दिसंबर तक के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा.

Advertisement

पंजाब-हरियाणा और यूपी में शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार 24 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर (Cold Wave) बढ़ जाएगी. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शीतलहर सोमवार तक जारी रह सकती है. अमृतसर में पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के साथ पंजाब-हरियाणा शीतलहर की चपेट में हैं.

MP में कड़ाके की ठंड, दतिया में 3 डिग्री तक पहुंचा पारा

मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दतिया में तो न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है. भोपाल मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक मध्य प्रदेश के 23 वेदर स्टेशनों पर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3 से लेकर 10 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया. इनमें से छह वेदर स्टेशन ऐसे हैं जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. 


जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा घाटी का तापमान

श्रीनगर और गुलमर्ग समेत कश्मीर घाटी के कई शहरों में रात का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 21-22 दिसंबर को घाटी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. वहीं, शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पारा शून्य के नीचे 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement