Advertisement

कॉलेजियम ने SC में नियुक्ति के लिए तेलंगाना और केरल HC के चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश की

केंद्र को दो नामों की सिफारिश करते हुए प्रस्ताव में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट में तीन पद खाली हैं, वहीं, कॉलेजियम की जिम्मेदारी है कि वह कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की दृष्टि से रिक्तियों को भरने के लिए कदम उठाए.

कॉलेजियम ने 2 जजों के प्रमोशन की सिफारिश की है कॉलेजियम ने 2 जजों के प्रमोशन की सिफारिश की है
संजय शर्मा/कनु सारदा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 2 जजों को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करने की सिफारिश सरकार से की है. तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी को सुप्रीम कोर्ट लाने की सिफारिश की गई है. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल संख्या 34 में तीन रिक्तियां हैं. इस साल में नौ जजों को रिटायर होना है.

Advertisement

बुधवार को पारित एक प्रस्ताव में CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसके कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत के कॉलेजियम ने फैसला किया कि जस्टिस भुइयां और जस्टिस भट्टी के पास सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत होने के लिए योग्यता, ईमानदारी और क्षमता है. पिछले महीने में कुछ सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में वर्तमान में 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या के मुकाबले तीन पद खाली हैं.

केंद्र को दो नामों की सिफारिश करते हुए प्रस्ताव में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट में तीन पद खाली हैं, वहीं, कॉलेजियम की जिम्मेदारी है कि वह कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की दृष्टि से रिक्तियों को भरने के लिए कदम उठाए. प्रस्ताव में यह भी स्पष्ट किया गया कि नियुक्तियों के लिए नामों की सिफारिश वरिष्ठता के क्रम में की जाएगी. पहले जस्टिस भुइयां और फिर जस्टिस एस भट्टी.

Advertisement

इस साल औसतन हर डेढ़ महीने में एक जज की रिटायरमेंट का आंकड़ा है. यानी कुल 9 जज इस साल रिटायर हो रहे हैं. इनमें से 6 की सेवानिवृत्ति हो चुकी है, जबकि एक और जज 8 जुलाई को रिटायर होने वाले हैं. 4 जनवरी को जस्टिस सैयद अब्दुल नजीर रिटायर हुए. इसके बाद 14 मई को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और अगले दिन ही 15 मई को जस्टिस एमआर शाह रिटायर हो गए. जबकि जून 2023 अनूठा महीना रहा, क्योंकि जून में सुप्रीम कोर्ट के तीन जज सेवानिवृत्त हुए. 16 जून को जस्टिस केएम जोसफ, 17 जून को जस्टिस अजय रस्तोगी और 12 दिन बाद यानी 29 जून को जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन सेवानिवृत्त हो गए.

जुलाई की 8 तारीख को जस्टिस कृष्ण मुरारी रिटायर होंगे. इसके बाद 2 महीने किसी जज का विदाई समारोह नहीं है, फिर एस रविंद्र भट्ट 20 अक्तूबर को रिटायर होंगे. वहीं, 2023 में रिटायर होने वाले अंतिम जज जस्टिस संजय किशन कौल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन सुप्रीम कोर्ट के जज पद को अलविदा कहेंगे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement