Advertisement

'मैं कोरोना का नया वैरिएंट जैसा दिखता हूं', बेंगलुरु शो रद्द पर होने पर कुणाल कामरा का तंज

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्वीट कर कहा कि उनके बैंगलुरु शो को रद्द कर दिया गया है क्योंकि धमकी दी गई थी कि अगर वे वहां परफॉर्म करते हैं करते हैं तो कार्यक्रम स्थल को बंद कर दिया जाएगा.

कॉमेडियन कुणाल कामरा कॉमेडियन कुणाल कामरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • मुनव्वर फारूकी के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा का भी बेंगलुरु शो रद्द
  • शो रद्द होने पर कामरा का तंज, कुछ लोगों को मैं कोरोना के नए वैरिएंट जैसा लगता हूं

मुनव्वर फारूकी के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा के भी बेंगलुरु में होने वाले शो को रद्द कर दिया गया है. ये शो 20 दिन बाद होने वाला था. कुणाल कामरा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और निशाना साधा है.

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्वीट कर कहा कि उनके बैंगलुरु शो को रद्द कर दिया गया है क्योंकि धमकी दी गई थी कि अगर वे वहां परफॉर्म करते हैं करते हैं तो कार्यक्रम स्थल को बंद कर दिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि कॉमेडियन मुनव्वर के बाद उनको भी शो करने की इजाजत नहीं दी गई. कुणाल कामरा के एक करीबी सूत्र ने कहा, कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर आए वहां लोगों को धमकी दी कि वे यहां शो नहीं कर सकते हैं.

वहीं इस मामले को लेकर बैंगलोर पुलिस ने कहा, इसके लिए पुलिस अनुमति जारी नहीं करती है, यह बीबीएमपी द्वारा किया जाता है. अब तक किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया था. मौके पर पहुंचकर उस कार्यक्रम स्थल के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. 

वहीं शो रद्द होने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्वीटर कर हमला बोलते हुए लिखा, हैलो बैंगलुरु, मैं आपको ये बताते हुए खुश हूं कि  20 दिन बाद प्रस्तावित मेरा शो रद्द कर दिया गया है.

उन्होंने आगे लिखा, शो को दो कारणों से रद्द किया गया है, पहला ये कि हमने 45 लोगों के एक कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा होने की इजाजत नहीं ली थी और दूसरा कार्यक्रम स्थल को बंद करने की धमकी की वजह से ऐसा किया गया है.

Advertisement

उन्होंने अनुमति नहीं मिलने पर तंज कसते हुए आगे लिखा, मुझे लगता है ये भी कोविड प्रोटोकॉल और नई गाइडलाइंस का हिस्सा है, मुझे लगता है अब मैं इन्हें वायरस का नया वैरिएंट जैसा दिखता हूं. बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु में ऐसी ही धमकी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भी दी गई थी जिसके बाद उनका शो रद्द हो गया था.

इससे निराश होकर  कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, अब मेरा काम हो गया, नफरत जीत गई और कलाकार हार गया.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement