Advertisement

CAA पर अधीर रंजन ने जेपी नड्डा को घेरा, बोले- असम-बंगाल में कहने के लिए कुछ नहीं

पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन एक्ट का मसला गर्माने लगा है. पहले टीएमसी और अब कांग्रेस की ओर से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार किया गया है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • बंगाल में सीएए के मसले पर आर-पार
  • अधीर रंजन ने जेपी नड्डा पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव से इतर बंगाल में भी राजनीतिक जंग तेज़ होने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर दिए गए बयान पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. टीएमसी के बाद अब कांग्रेस की ओर से बीजेपी को घेरा गया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि अगर जेपी नड्डा ऐसे बयान देंगे, तो उन्हें पीएम मोदी से डांट पड़ सकती है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी हर बात का क्रेडिट लेती है, उन्हें लगता है कि सारी योजनाएं उन्हीं के वक्त में शुरू हुई हैं. बीजेपी ने एक साल पहले सीएए पास करवा लिया, लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास असम और बंगाल के लोगों को बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए अब इस तरह की बातें की जा रही हैं. 

कांग्रेस नेता अधीर रंजन बोले कि जब जेपी नड्डा असम में जाएंगे तो उनके पास सीएए और एनआरसी पर बोलने के लिए कुछ नहीं होगा, क्योंकि असम में इसका विरोध होता है. लेकिन बंगाल में इस तरह की बातें की जा रही हैं कि जल्द ही लागू कर देंगे. 

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार एक साल में भी कानून नहीं बना पाई, ये सिर्फ बंगाल की जनता को कन्फ्यूज़ किया जा रहा है. 

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी ने इसके अलावा लॉकडाउन को लेकर भी टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल के लिए बड़ा त्योहार है, लाखों लोगों की आजीविका इससे ही चलती है. लेकिन अदालत से इस बार मंजूरी नहीं मिल पाई है, जो निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि बंगाल में कोरोना के चलते हालात बिगड़ रहे हैं. 

अधीर रंजन चौधरी के बयान से पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया था और कहा था कि हम कागज दिखाने से पहले आपको दरवाजा दिखा देंगे. सीएए के मसले पर टीएमसी और भाजपा पहले से ही आरपार के मूड में हैं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement