Advertisement

राजस्थान उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किस सीट से किसको मिला टिकट

उपचुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. सात विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

राजस्थान उपचुनाव राजस्थान उपचुनाव
aajtak.in
  • जयपुर ,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

राजस्थान (Rajasthan) में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है. बुधवार देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की तरफ से लिस्ट जारी की गई. लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने झुंझुनू से मौजूदा कांग्रेस सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को टिकट दिया है. वहीं, आर्यन खान को रामगढ़ सीट से टिकट दिया गया है, जो उनके पिता जुबैर खान के निधन के बाद खाली हुई थी. दौसा से पार्टी ने दीनदयाल बैरवा को प्रत्याशी घोषित किया है. 

Advertisement

इसी तरह कस्तूर चंद मीना, रतन चौधरी, महेश रोत और रेशमा मीना को क्रमश: देवली-उनियारा, खींवसर, चोरासी और सलूंबर से मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव के लिए किसी क्षेत्रीय पार्टी से गठबंधन नहीं किया है.

बीजेपी ने 7 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने अभी चोरासी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

कब होगा चुनाव और नतीजे का ऐलान?

उपचुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. सात विधानसभा सीटों- झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव से पहले योगी को मिला संघ का साथ, 45 मिनट की बातचीत में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Advertisement

क्यों पड़ी उपचुनाव की जरूरत?

सूबे में जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से चार कांग्रेस के पास थीं और एक-एक बीजेपी, बीएपी आरएलपी के पास थी. दो सीटों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों- कांग्रेस के जुबैर खान (रामगढ़) और बीजेपी के अमृतलाल मीना (सलूंबर) के निधन के कारण हो रहे हैं.

इसके अलावा बचे पांच निर्वाचन क्षेत्रों में विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए, जिसके कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी. कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला (झुंझुनू), हरीश चंद्र मीना (देवली-उनियारा), मुरारी लाल मीना (दसाऊ), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल (खींवसर) और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक राजकुमार रोत (चोरासी) इस साल लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए. मौजूदा वक्त में 200 सीटों वाली राज्य विधानसभा में बीजेपी के 114 विधायक, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बीएसपी के दो, रालोद का एक और आठ निर्दलीय विधायक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement