Advertisement

पब्लिक से पैसा जुटाएगी कांग्रेस... लोगों से क्यों मांगेंगे 138 रुपये का चंदा?

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान, 'डोनेट फॉर देश' के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी जी के ऐतिहासिक 'तिलक स्वराज कोष' से प्रेरित है. हमारा अभियान, 'बेहतर भारत के लिए दान', भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 138 साल की यात्रा का जश्न है.

कांग्रेस नेता अजय माकन, केसी वेणुगोपाल कांग्रेस नेता अजय माकन, केसी वेणुगोपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

कांग्रेस ने शनिवार को अपने एक नए कैंपेन की घोषणा की है. वरिष्ठ नेता कांग्रेसी नेता KC वेणुगोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस कैंपेन की जानकारी देते हुए कहा कि, हमें समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत बनाने के लिए पार्टी को सशक्त बनाना है. इसके लिए उन्होंने क्राउड फंडिग अभियान की शुरुआत की है, जिसका नाम  'डोनेट फॉर देश' (Donate For Desh). कैंपेन के तहत लोगों से 138, 1,380 या 13,800 रुपये दान करने को कहा गया है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान, 'डोनेट फॉर देश' के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी जी के ऐतिहासिक 'तिलक स्वराज कोष' से प्रेरित है. हमारा अभियान, 'बेहतर भारत के लिए दान', भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 138 साल की यात्रा का जश् है. अपने इतिहास को अपनाते हुए, हम समर्थकों को 138 रुपये के गुणक (जैसे, 138 रुपये, 1380 रुपये, 13,800 रुपये या अधिक) दान करने के लिए आमंत्रित करते हैं. 

इस ऑनलाइन क्राउडफंडिंग के लिए दो चैनल बनाए गए हैं:
1. हमारा ऑनलाइन पोर्टल: http://donateinc.in।
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट: http://inc.in.
 
अजय माकन के मुताबिक, अभियान की आधिकारिक तौर लॉन्चिंग 18 दिसंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा की जाएगी. साथ ही इसी दिन दान का लिंक भी लाइव होगा. अजय माकन ने ट्वीट करके कहा कि, 'हम सभी पीसीसी प्रमुखों से प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का आह्वान करते हैं. अभियान मुख्य रूप से 28 दिसंबर, स्थापना दिवस तक ऑनलाइन रहेगा, जिसके बाद हम जमीनी अभियान शुरू करेंगे, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर दौरा करना, प्रत्येक बूथ में कम से कम दस घरों को लक्षित करना और प्रत्येक घर से कम से कम 138 रुपये का योगदान देना शामिल है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement