Advertisement

नदी में नाव पर राहुल गांधी, कांग्रेस ने फोटो शेयर बताया 'न्याय योद्धा'

कांग्रेस और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के बीच न्याय यात्रा के रास्ते को लेकर नोंकझोंक शुरू हो गई है. सीएम कह रहे हैं कि वह यात्रा को शहर के भीतर से ले जाने की इजाजत नहीं देंगे और ऐसा करने पर उल्लंघन का केस दर्ज करेंगे और गिरफ्तार भी करेंगे. इस बीच कांग्रेस ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें "न्याय योद्धा" बताया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी
ऋत्तिक मंडल
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

राहुल गांधी कांग्रेस की न्याय यात्रा पर हैं और फिलहाल असम में हैं. कांग्रेस ने उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और उन्हें "न्याय योद्धा" बताया है. वह मजूली के रास्ते पर थे जब ब्रम्हपुत्र नदी को पार करने के लिए उन्होंने नाव का सहारा लिया. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और कांग्रेस पार्टी में यात्रा के रास्ते को लेकर नोंकझोंक शुरू हो गई है.

Advertisement

सीएम सरमा के एक बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया है. राहुल की यात्रा के संबंध में असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. राज्य में यात्रा के आयोजक पार्टी नेता केबी बायजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वे तीन बीजेपी शासित राज्यों से होकर गुजरे लेकिन तब कोई समस्या नहीं हुई.

यात्रा में शामिल होने वालों को डराया जा रहा है!

जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब यात्रा को लेकर समस्या आ रही है. राहुल की यात्रा में शामिल होने वालों को डराया जा रहा है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर हमला बोला और कहा कि असम के सीएम का दिमाग खराब हो गया है.

 

असम के सीएम दबाव में हैं- जयराम रमेश

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि असम के सभी वर्गों के लोग राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल हुए. इसी वजह से सीएम दबाव में हैं. उन्होंने पूछा कि 'असम सीएम डर क्यों रहे हैं?' कांग्रेस नेता ने कहा कि आप अगले छह दिनों तक हमें असम में नहीं रोक सकते. आप जो चाहें वो कर सकते हैं लेकिन आप हमें रोक नहीं सकते. उन्होंने बताया कि असम में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 21 जनवरी को नगांव से यात्रा में शामिल होंगे.

 

न्याय यात्रा को लेकर क्या बोले असम के मुख्यमंत्री?

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने अपने एक बयान में कहा कि उन्होंने यात्रा को शहर के अंदर से ले जाने से मना किया है. अगर वे चाहें तो कोई अल्टरनेटिव रास्ता चुन सकते हैं. शहर के भीतर से यात्रा को ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अगर वे फिर भी जिद्द करेंगे तो पुलिस की व्यवस्था नहीं दी जाएगी. सीएम सरमा ने यह भी कहा, "मैं उल्लंघन का केस दर्ज करूंगा और दो-तीन महीने बाद, चुनाव के बाद गिरफ्तार कर लूंगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement