Advertisement

जयंत की BJP से बढ़ी करीबी तो बदल गया पश्चिमी यूपी का समीकरण? राहुल की यात्रा का रूट बदला

कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट में बदलाव कर दिया है. राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समीकरण बदलने से राहुल की यात्रा में बदलाव किया गया है, जहां जयंत चौधरी की बीजेपी के साथ करीबी बढ़ रही है, जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रूट बदला भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रूट बदला
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:29 AM IST

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल और बीजेपी के बीच बढ़ती करीबी का असर कांग्रेस के इंडिया एलायंस पर पड़ रहा है. यही वजह है कि राज्य में राहुल गांधी की यात्रा का रूट अब बदल दिया गया है. नए रूट के हिसाब से राहुल गांधी कई जिलों में अपनी न्याय यात्रा के साथ नहीं जाएंगे. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की न्याय यात्रा 16 फरवरी से शुरू होगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के बाद से आरएलडी और बीजेपी की करीबी और ज्यादा बढ़ी है. खुद जयंत चौधरी बोल चुके हैं कि वह 'अब किस मुंह से इनकार' करेंगे. वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे लेकिन बीजेपी के साथ उनकी करीबी के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का समीकरण बदलता नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि इसी वजह से राहुल गांधी को अपनी यात्रा का रूट शॉर्ट करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का भारत जोड़ो यात्रा से 'जुड़ाव' जयंत चौधरी से मिले झटके का नतीजा है!

चंदौली के रास्ते यूपी में यात्रा का प्रवेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले थे. वह इस बीच असम समेत उत्तर पूर्व के राज्य, पश्चिम बंगाल और बिहार होते हुए झारखंड गए. इसके बाद उनकी यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंचेगी. राहुल की यात्रा का ना सिर्फ रूट कट किया गया है बल्कि यात्रा के दिनों में को भी कम किया गया है. मसलन, यात्रा अब 21 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. राहुल गांधी 16 फरवरी को चंदौली के रास्ते यूपी में न्याय यात्रा लेकर प्रवेश करेंगे.

Advertisement

चंदौली की यात्रा के बाद राहुल का रात्रि विश्राम होगा और अगले दिन 17 फरवरी को वाराणसी के गोलाघाट से यात्रा शुरू होगी. राहुल काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और गोदौलिया में एक सभा को संबोधित कर सकते हैं, जिसके बाद वह भदोही पहुंचेंगे और यात्रा के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. 18 फरवरी को प्रयागराज, 19 फरवरी को प्रतापगढ़ के रामपुर और इसके बाद राहुल की यात्रा अमेठी पहुंचेगी, जहां वह एक सभा को संबोधित करेंगे.

झांसी के बाद सीधा मध्य प्रदेश जाएंगे राहुल गांधी

अमेठी के बाद राहुल गांधी 20 फरवरी को महाराजपुर होते हुए गौरीगंज गांधीनगर और शतरंज के रास्ते रायबरेली पहुंचेंगे. यहां सुपरमार्केट के पास राहुल गांधी की जनसभा भी होगी और कुंदन गंज बछरावां होते हुए लखनऊ पहुंच जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ राहुल गांधी लखनऊ से उन्नाव कानपुर होते हुए झांसी निकल जाएंगे. झांसी के बाद यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.

ये भी पढ़ें: अखिलेश ने स्वीकारा कांग्रेस की 'न्याय यात्रा' का निमंत्रण, राहुल के साथ रायबरेली या अमेठी में करेंगे पदयात्रा

इन जिलों में नहीं जाएगी राहुल की यात्रा!

राहुल गांधी की यह यात्रा इससे पहले जिलों के साथ पश्चिमी यूपी के शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हाथरस भी जाने का कार्यक्रम घोषित किए गए थे. लोकसभा चुनाव की तिथियां करीब है और इसलिए राहुल गांधी की यात्रा के समय में कटौती की जा रही है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचना है. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के मुताबिक, समय की कमी और लोकसभा चुनाव को देखते हुए यात्रा में कटौती की गई है, जिसमें कार्यकर्ता इस पूरी यात्रा में मौजूद रहेंगे लेकिन समय और चुनाव को देखते हुए यात्रा में संशोधन किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement