
राहुल गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर अब बीजेपी शासित कर्नाटक में प्रवेश कर चुके हैं. इस दौरान यहां एक पुलिसवाले का कांग्रेस कार्यकर्ता का पीटते हुए वीडियो सामने आया है. इतना ही नहीं, पुलिस ने उसे पीटने के बाद उसकी टी-शर्ट भी उतरवा ली.
कार्यकर्ता ने पहनी थी PayCM की टी-शर्ट
कांग्रेस कार्यकर्ता अक्षय कुमार ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर 'PayCM' लिखा हुआ एक पोस्टर बना था. साथ ही एक QR Code भी छपा था. कर्नाटक में कांग्रेस बीजेपी के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की सरकार पर लोक निर्माण के कामों में 40 प्रतिशत का कथित कमीशन लेने को लेकर हमलावर है. ये टी-शर्ट इन्हीं आरोपों को लेकर निशाना साधने का काम कर रही थी. इससे पहले अक्षय कुमार PayCM और QR Code वाला एक सफेद झंडा लेकर यात्रा में चल रहे थे.
कर्नाटक कांग्रेस का सरकार पर हमला
कर्नाटक कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही राज्य सरकार पर हमला बोला है. कर्नाटक कांग्रेस ने कन्नड़ में लिखा है कि पुलिस ने #PayCM की टी-शर्ट पहनने वाले कार्यकर्ता को दबाने का काम किया है, जिसकी हम निंदा करते हैं. पुलिस को कार्यकर्ता पर हमला करने औ बीच सड़क पर टी-शर्ट उतरवाने का अधिकार किसने दिया? वो पुलिस वाले हैं या गैंगस्टर. हमला करने वाले अधिकारी को तुरंत निलंबित किया जाए.
कांग्रेस करप्शन को लेकर हमलावर
बीजेपी पर करप्शन के आरोपों को लेकर राज्य में कांग्रेस हमलावर है. ये पोस्टर उसी कड़ी का एक हिस्सा है. पिछले महीने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के पोस्टर्स बेंगलुरु में कई इलाकों में लगाई थी. ये एक क्यूआर कोड था, जिसके बीच में बोम्मई का चेहरा था. ये डिजिटल वॉलेट कंपनी Paytm के विज्ञापन के समान है. इस पोस्टर पर 'PayCM' और '40% Accepted Here' लिखा हुआ था.