Advertisement

'BJP के प्रोपेगेंडा में फंस गई कांग्रेस,' दिल्ली की शराब नीति के विरोध पर महबूबा मुफ्ती की नसीहत

दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी, उसके बाद अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में शनिवार को शराब नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस पर हमला किया है. PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस पर हमला किया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

दिल्ली में शराब नीति पर घमासान चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस लगातार दिल्ली की AAP सरकार पर हमलावर है. इस बीच, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) चीफ महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस को नसीहत दी है. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया और कहा कि आज कांग्रेस को बीजेपी के प्रोपेगेंडा में शामिल होने की नहीं, बल्कि विपक्ष को एकजुट करने की जरूरत है. मुफ्ती ने ये भी कहा कि कांग्रेस को अभी ये बात समझ में नहीं आ रही है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी, उसके बाद अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में शनिवार को शराब नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने गधों पर सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का पुतला रखकर विरोध जताया. इस दौरान आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की गई.

महबूबा ने कहा- कांग्रेस को प्रोपेगेंडा समझ नहीं आ रहा

कांग्रेस के विरोध करने की खबरों पर महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कहा- दुख की बात है कि कांग्रेस पार्टी के हितों से ऊपर नहीं उठ पा रही है, क्योंकि आप एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है. ईडी के शिकार होने के बाद भी कांग्रेस को समझ में नहीं आ रहा है और बीजेपी के प्रोपेगेंडा (दुष्प्रचार) में शामिल हो रही है, ऐसे समय में जब एजेंसियों को हथियार बनाया जा रहा है. आज विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है.

Advertisement

बीजेपी ने केजरीवाल को बताया मास्टरमाइंड

AAP सरकार पर बीजेपी भी हमलावर है. सीबीआई रेड पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने भले ही शराब नीति के तहत भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया हो लेकिन इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल हैं.

सिसोदिया ने पैसा बनाया, फिर शांत हो गए

उन्होंने कहा- हम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हैं कि वह 24 घंटे में मीडिया के सामने आएं और इस मामले में जवाब दें. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने पैसा बनाया और फिर शांत हो गए. उन्होंने कहा कि मनीष अब अपना नाम बदलेंगे. अब उनका नाम मनीष की जगह अब मनी श (MONEY SHH ) होगा. केंद्रीय मंत्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद मनोज तिवारी और आदेश गुप्ता भी मौजूद थे.

मोदी जी अच्छे काम को रोकना चाहते हैं: सिसोदिया

वहीं, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की शराब नीति को देश की सबसे बेस्ट पॉलिसी बताया. उन्होंने कहा कि जिस शराब नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, यह देश की सबसे अच्छी पॉलिसी है. सिसोदिया ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में यही फर्क है कि केजरीवाल अच्छे काम की प्रशंसा करते हैं, उससे सीखते हैं और मोदीजी अच्छे काम को रोकना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement