Advertisement

विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने असम की एक और कर्नाटक की 2 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

कांग्रेस ने असम की बेहाली सीट से जयंत बोरा को टिकट दिया है, जबकि कर्नाटक की संदूर (एसटी) से ई. अन्नपूर्णा और चन्नापटना से सीपी योगेश्वर पर दांव लगाया है.

कांग्रेस. (सांकेतिक फोटो) कांग्रेस. (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

कांग्रेस ने एक और लिस्ट जारी कर असम और कर्नाटक की तीन सीटों पर पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने ये जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर दी है.

कांग्रेस ने असम की बेहाली सीट से जयंत बोरा को टिकट दिया है, जबकि कर्नाटक की संदूर (एसटी) से ई. अन्नपूर्णा और चन्नापटना से सीपी योगेश्वर पर दांव लगाया है.

Advertisement

पंजाब और बंगाल की 10 सीटों पर भी उतारे उम्मदीवार

इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को पंजाब और पश्चिम बंगाल की 10 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. कांग्रेस ने पंजाब की डेरा बाबा नानक से जतिंदर कौर, गिद्दड़बाहा से अमृता वारिंग, बरनाला से कुलदीप सिंह ढिल्लों और चब्बेवाल से रंजीत कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है.

वहीं, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की छह तालडांगरा, सीताई, नैहाटी, हाओरा, मेदिनीपुर, मदारीहाट सीच विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. कांग्रेस ने सीतई (sc) से हरिहर रॉय सिंहा, मदारीहाट सीच (ST) से बिकश चेमप्रो मैरी, नैहाटी से परेश नाथ सरकार, हाओरा से हबीब रेजा चौधरी, मेदिनीपुर से श्याम लाल घोष, तालडांगरा से तुषारकांती को टिकट दिया है.

कांग्रेस से पहले बीजेपी ने मंगलवार को पंजाब की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. बीजेपी ने डेरा बाबा नानक से सरदार रवि करण कहलों, गिद्दड़बाहा से सरदार मनप्रीत बादल और बरनाला सीट पर सरदार केवल सिंह ढिल्लों पर दांव लगाया है.

Advertisement

इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश-  मझावन, गाजियाबाद, मीरापुर, करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, खैर, फूलपुर, कटेहरी
बिहार- इमामगंज, बेलागंज, तरारी, रामगढ़.
उत्तराखंड- केदारनाथ.
मध्य प्रदेश- विजयपुर, बुधनी.
छत्तीसगढ़- रायपुर सिटी साउथ.
राजस्थान- रामगढ़, खींवसर, सलूंबर, झुंझुनू, चौरासी, दौसा, देवली-उनियारा.
पश्चिम बंगाल- सीताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तालडांगरा.
पंजाब- डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला.
असम- सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली, धोलाई, सामागुड़ी.
कर्नाटक- शिगांव, संदूर, चन्नापटना.
केरल- पलक्कड़ और चेलक्कारा.
सिक्किम- सोरेंग-चाकुंग, नामची-सिंघीथांग.
गुजरात- वाव सीट.
मेघालय- गाम्बेग्रे.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद 15 राज्यों की 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था. जिसमें पंजाब की चार, पश्चिम बंगाल की छह सीटें, असम की चार सीटें और मध्य प्रदेश की दो सीटें शामिल हैं. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 
जबकि महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement