Advertisement

कोराना काल में 53% घटी गरीबों की आमदनी, कांग्रेस बोली- सिर्फ अमीरों के लिए है मोदी सरकार

मुंबई के एक थिंक टैंक पीपुल्स रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकोनॉमी ने हाल ही में ICE360 सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक, 2015-16 की तुलना में 2020-21 में भारत के सबसे गरीब 20% भारतीय परिवारों की वार्षिक आय में 53 प्रतिशत की कमी आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक उदारीकरण के बाद 1995 से इन परिवारों की आय लगातार बढ़ रही थी.

फोटो कोरोना लॉकडाउन के समय की है. उस वक्त प्रवासी मजदूरों को पलायन करना पड़ा था. (फोटो- PTI) फोटो कोरोना लॉकडाउन के समय की है. उस वक्त प्रवासी मजदूरों को पलायन करना पड़ा था. (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • थिंक टैंक पीपुल्स रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकोनॉमी ने किया सर्वे
  • सर्वे के मुताबिक, 5 साल में 53% घटी गरीबों की आमदनी

भारत समेत दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था पर कोरोना का असर पड़ा है. अब कोरोना के भारत पर असर को लेकर एक नया सर्वे सामने आया है. इसमें दावा किया गया है कि भारत में कोरोना काल में गरीबों की आमदनी 53% तक घटी है. अब इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा, मोदी सरकार सिर्फ अमीरों के लिए है. 

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार सिर्फ अमीरों के लिए है! यह अब सामने है, गरीब और गरीब. हम दो हमारे दो की चांदी. पिछले 5 सालों में गरीब लोगों की आय 53% कम हुई. जबकि छोटे मध्यम वर्ग की आय 32% कम हुई. वहीं, अमीरों की आय 39% बढ़ी है. गरीब-मध्यम वर्ग पर मार, मोदी सरकार है अमीरों की सरकार!''

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, मोदी जी का सबका साथ, सबका विकास कहां है. पिछले 5 सालों में 2015-2016 से 2020-2021 तक 20% गरीब भारतीयों की आमदनी 53% कम हुई है. जबकि अमीरों की आमदनी 39% बढ़ी है. उन्होंने आगे लिखा, अमीरों का साथ, गरीबों का वनवास. 

 

Where Modiji is :

Sab ka saath sab ka vikas ?

In the five years :
2015-2016 to 2020-2021

The annual income of 20% :
of the poorest Indian households plunged 53%
of the richest households grew 39%

Ameeron ka saath
Gareeb ko banwas!

Advertisement
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 24, 2022

 
क्या है रिपोर्ट में?

मुंबई के एक थिंक टैंक पीपुल्स रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकोनॉमी ने हाल ही में ICE360 सर्वे किया है. इस सर्वे के मुताबिक, 2015-16 की तुलना में 2020-21 में भारत के सबसे गरीब  20% भारतीय परिवारों की वार्षिक आय में  53 प्रतिशत की कमी आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक उदारीकरण के बाद 1995 से इन परिवारों की आय लगातार बढ़ रही थी. इतना ही नहीं इन्हीं 5 साल में देश के सबसे अमीर 20% लोगों की सालाना घरेलू आय में 39% की वृद्धि देखी गई है. 

यह सर्वे अप्रैल से अक्टूबर 2021 तक किया गया. इसमें पहले राउंड में 2 लाख घर और दूसरे राउंड में 42 हजार लोगों को शामिल किया गया. इस सर्वे में 100 जिलों के 120 कस्बों और 800 गांवों को शामिल किया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement