Advertisement

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बंगाल में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा', बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ स्थानों पर हमें बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हमें परीक्षाओं का हवाला देते हुए सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने की अनुमति नहीं मिल रही है.

 भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बंगाल में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बंगाल में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है
aajtak.in
  • सिलीगुड़ी,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी को पश्चिम बंगाल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत सार्वजनिक बैठक करने की अनुमति मिलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सिलीगुड़ी में पत्रकारों से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पार्टी कुछ जगहों पर सार्वजनिक बैठकें आयोजित करना चाहती थी, लेकिन स्कूल की परीक्षाओं का हवाला देकर अनुमति नहीं दी गई.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ स्थानों पर हमें बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हमें परीक्षाओं का हवाला देते हुए सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने की अनुमति नहीं मिल रही है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को असम सहित पूर्वोत्तर में समस्याओं का सामना करना पड़ा है और अब इसे टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 

गुरुवार रात को इस मुद्दे पर अधीर रंजन ने कहा था कि उन्होंने सोचा था कि उन्हें पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर सार्वजनिक बैठकों के लिए "छूट" मिलेगी लेकिन प्रशासन 'कह रहा है कि वे इसे नहीं दे सकते.' 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने गुरुवार को असम से पश्चिम बंगाल में एंट्री की. यात्रा ने फिलहाल दो दिन का ब्रेक लिया है, यात्रा 28 जनवरी को फिर से शुरू होगी.

Advertisement

हालांकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में प्रशासन राजनीतिक प्रभाव से मुक्त है. टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन टूटने के लिए अधीर चौधरी जिम्मेदार हैं. दूसरे, सभी विपक्षी दल राज्य में कार्यक्रम करते हैं, किसी को कोई समस्या नहीं होती है. लेकिन इन दिनों स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है, इसलिए प्रशासन ने यह फैसला लिया होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement