Advertisement

'मैं अकेला एक तरफ...', संसद में PM मोदी के बयान पर खड़गे का पलटवार, बोले- BJP-RSS आपके साथ

पीएम मोदी ने संसद में कहा था कि मैं अकेला एक तरफ और सारा विपक्ष एक तरफ. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी पार्टी है तुम्हारे साथ, RSS है तुम्हारे साथ, दूसरे लोग है तुम्हारे साथ. बेचारे तुमको बनाने वाले तो घर में बैठ गए हैं और ये छाती ठोक-ठोक कर बोलते हैं कि में अकेला काफ़ी हूं.  

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया है कि वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमले करते हैं. खड़गे ने पूछा कि क्या सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने कभी प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश की? क्या कभी प्रधानमंत्री बने, कभी मिनिस्टर बने? लेकिन रोज उठते ही उनके खिलाफ़ बोलते हैं. अगर किसी पॉलिसी में गलती है तो बोलो, लेकिन व्यक्तिगत बोलते ही जाते हैं.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इनको लगता है कि इनके खिलाफ अगर हम बोलते गए, अगर हम उनकी छवि खराब करते गए तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी, ये उनके दिल में है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी की लीडरशिप को अगर कमजोर करें तो कांग्रेस कमजोर हो गई इसलिए ये बार-बार टारगेट करते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. आप बोलते हैं हम भी बोलेंगे. ये डेमोक्रेसी है और आने वाले  दिनों में हम लोग देखेंगे.  

खड़गे ने कहा कि 2024 में कांग्रेस और हमारी दोस्त पार्टी मिलकर सरकार बनाएगी. हम संयुक्त सरकार बनाएंगे. आप बार-बार छाती ठोक कर कह रहे थे. पार्लियामेंट में कह रहे थे कि ये मोदी एक तरफ और ये सारे विपक्ष एक तरफ... भाई इतना घमंड नहीं करना चाहिए. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी पार्टी है तुम्हारे साथ, RSS है तुम्हारे साथ, दूसरे लोग है तुम्हारे साथ. बेचारे तुमको बनाने वाले तो घर में बैठ गए हैं और ये छाती ठोक-ठोक कर बोलते हैं कि में अकेला काफ़ी हूं.  

Advertisement

वो नकली, हम असली हैं: खड़गे

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वो (बीजेपी) नकली है, हम असली हैं. खड़गे ने कहा कि वो पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया. हमने कई देशों में महिलाओं को वोटिंग का राइट नहीं था, लेकिन इस देश में सबको समान अधिकार मिला. हम कहते हैं जो राइट दिया उससे आप एमपी और विधायक बने, फिर भी अब कहते हो कांग्रेस ने क्या किया. 

खड़गे ने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस के एजेंडा में हमेशा बड़े उद्योगपति थे, मजदूर तो कभी नहीं था. RSS ने INTUC और मजदूरों के खिलाफ मजदूर संगठन खड़ा किया. मजदूरों में फूट डालने और मालिकों के के लिए आरएसएस ने मजदूर संगठन बनाया. आज कहीं भी सोशल जस्टिस नहीं है, सभी लोग मजदूरों का शोषण करने में लगे हैं. आजादी मिली तो सूई भी नहीं बनती थी इस देश में. 

मेड इन इंडिया को लेकर पीएम को घेरा

पीएम मोदी के अभियान मेड इन इंडिया को लेकर खड़गे ने कहा कि मोदी कहते हैं सब लोकल मेड, लेकिन फिर एक लाख करोड़ में जापान के साथ बुलेट ट्रेन चलने वाले थे. कहां है वो? कोई मजदूर उसमें बैठकर आया. सिर्फ इंजन देना और नाम बदलना. जब चुनाव आते हैं तो हरी झंडा फैराने के लिए एक ट्रेन तैयार करवाते हैं. अभी यह कर्नाटक गए थे, इंजन बदला, कलर बदला और हरा झंडा फैरा दिया. 

Advertisement

30 लाख सरकारी पद खाली: खड़गे

खड़गे ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान को प्यार से किसने बनाया? HMT, हिंदुस्तान यूनिलिवर, IIT, IIM, ISRO. हम आपके जैसे नकली नहीं थे, देश को हमने बनाया. अभी 30 लाख सरकारी पद खाली हैं. वो भरने की बजाय मोदी विज्ञान भवन या लखनऊ में अपॉइंटमेंट लेटर बांटते हैं. ये काम तो अंडर सेक्रेटरी का है. 18 करोड़ रोजगार के वादे का क्या हुआ? जहां जाते हैं केवल सेल्फी खिंचवाते हैं.  

सरकार ने संसद को रबर स्टांप बनाया: कांग्रेस अध्यक्ष

खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार ने संसद को रबर स्टांप बना दिया है. हमने अडानी का मामला संसद में उठाया तो भाषण कार्यवाही से बाहर कर दिया. राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे उसमें कुछ भी असंसदीय नहीं था. खड़गे ने मंच से संसद में अपने भाषण में वाली शायरी पढ़ी जिसे कार्यवाही से बाहर कर दिया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement