Advertisement

'PM मोदी की आलोचना मत करो' कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन पर मिली धमकी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. इसके बाद ही उन्हें एक अनजान नम्बर से धमकी भरा फोन मिला.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
आनंद पटेल/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली ,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को धमकी भरा फोन
  • पुलिस कंप्लेंट कराने जा रहे हैं खड़गे
  • 'मोदी की आलोचना पर गुस्सा था फोन करने वाला'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को एक धमकी भरी कॉल मिली है. किसी ने उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने के कारण धमकी भरा फोन किया है, जिसके खिलाफ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पुलिस में कंप्लेंट करने जा रहे हैं. शुक्रवार के दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में अपना भाषण दिया, जिसके जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. इसके बाद ही उन्हें एक अनजान नम्बर से धमकी भरा फोन मिला है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को धमकाते हुए आरोपी ने कहा कि ''मोदी के खिलाफ आलोचना क्यों कर रहे हो''. फिलहाल खड़गे इस धमकी भरे कॉल करने वाले के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट करने जा रहे हैं.

अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से लेकर, किसान आंदोलन और लोकतंत्र पर अपनी बात कही थी जिसकी आलोचना कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई. मोदी ने अपने भाषण में लोकतंत्र के ऊपर बोलते हुए कहा ''भारत का लोकतंत्र ऐसा नहीं जिसकी खाल हम उधेड़ सकते हैं, मैं डेरेक (ओ'ब्रायन) जी की बात सुन रहा था, बढ़‍िया-बढ़‍िया शब्‍दों का प्रयोग हो र‍हा था, मैं सुन रहा था, तो सोच रहा था कि ये बंगाल की बात है? कांग्रेस के हमारे (प्रताप सिंह) बाजवा साहब बोल रहे थे, मुझे लग रहा था थोड़ी देर में वे आपातकाल तक पहुंच जाएंगे''. 

Advertisement

इसी भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों की तारीफ भी की. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा ''कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए हमने कदम उठाया है. हर सरकार ने कृषि सुधारों की वकालत की है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसानों को भारत में एक बाजार देने की बात कही थी, आपको गर्व करना चाहिए कि जो बात सिंह साहब ने कही थी, वो मोदी कर रहा है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement