Advertisement

यूरोप दौरे पर रवाना हुए राहुल गांधी, तीन देशों में वकील, छात्रों और प्रवासी भारतीयों से करेंगे बातचीत, देखें शेड्यूल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूरोप के तीन देशों पर रवाना हो चुके हैं. इस दौरान वह ब्रुसेल्स में यूरोपीय यूनियन के वकीलों, पेरिस में छात्रों और नॉर्वे में प्रवासी भारतीयों के एक समूह को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी विदेश दौरे पर रवाना (फाइल फोटो) राहुल गांधी विदेश दौरे पर रवाना (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब एक सप्ताह के लिए यूरोप दौरे पर रवाना हो गए हैं. इस दौरान वह यूरोपीय संघ (EU) के वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ मीटिंग करेंगे. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी 7 सितंबर क ब्रुसेल्स में यूरोपीय यूनियन के वकीलों के एक ग्रुप से मिलेंगे और नीदरलैंड की राजधानी हेग में भी इसी तरह की बैठक करेंगे. 

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इसके अगले दिन यानी आठ सितंबर को पेरिस की एक यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 9 सितंबर को पेरिस में फ्रांस के लेबर यूनियन की बैठक में भी भाग लेने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह नॉर्वे के दौरे पर जाएंगे, जहां वह 10 सितंबर को ओस्लो में एक प्रवासी भारतीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.  

राहुल गांधी जी-20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के अगले दिन यानी 11 सितंबर को भारत वापस लौटेंगे. बता दें कि जी-20 समिट 9-10 सितंबर को दिल्ली के आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में बने भारत मंडपम में आयोजित की जाएगी. 

भारत वर्तमान अध्यक्ष के रूप में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और इसमें 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों, यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के शीर्ष अधिकारियों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है. 

Advertisement

राहुल की यात्रा का शेड्यूल आ गया है.  

7 सितंबर: ब्रुसेल्स में वह यूरोपीय सांसदों से मुलाकात करेंगे. लंच के बाद वह नागरिक समाज संगठनों, एनआरआई, उद्योगपतियों से भी मिलेंगे.
8 सितंबर: ब्रुसेल्स में कारोबारियों से मुलाकात करेंगे और दोपहर करीब 1.30 बजे उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
उसके बाद वह पेरिस जाएंगे और यूनिवर्सिटी में एक मीटिंग के बाद डिनर करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद राहुल पेरिस में 8 सितंबर को रात 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
9 सितंबर: फ्रांस के सांसदों और यूनिवर्सिटी के छात्रों से बातचीत करेंगे. 
10 सितंबर: वह हॉलैंड पहुंचेंगे, वहां 400 साल पुरानी मशहूर यूनिवर्सिटी लीडेन यूनिवर्सिटी है. वहां एक बैठक में हिस्सा लेंगे.
11 सितंबर: वह नॉर्वे में रहेंगे. सांसदों से मिलेंगे और ओस्लो विश्वविद्यालय जाएंगे, वहां उनका भाषण होगा. इस दौरान वह एनआरआई से बातचीत करेंगे.
13 सितंबर: वह भारत वापस आ जाएंगे
 

जून में 10 दिन के यूएस दौरे पर थे राहुल

राहुल गांधी इससे पहले 30 मई को अमेरिका के दौरे पर गए थे. अपनी 10 दिन की यात्रा में कांग्रेस नेता ने वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों, छात्रों समेत कई अलग-अलग ग्रुपों संग भारत में लोकतंत्र, सुरक्षा और राजनीति के विषय पर बातचीत की थी, यहां तक कि उन्होंने संसद सदस्य के रूप में अपनी अयोग्यता को लेकर भी चर्चा की, जो मोदी सरनेम को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के बाद चली गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement