हरियाणा के बहादुरगढ़ में आयोजित किसानों की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम राष्ट्रव्यापी मार्च करेंगे, गुजरात जाएंगे. यह केंद्र द्वारा नियंत्रित है. भारत आजाद है, लेकिन गुजरात के लोग कैद हैं. अगर वे आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें जेल हो जाती है.
राजस्थान के पदमपुर में किसानों की महापंचायत को राहुल गांधी संबोधित कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पहला कृषि कानून मंडी को मारने का, दूसरा कानून जमाखोरी शुरू करने का और तीसरा कानून किसान के अदालत में जाने के हक़ को खत्म करने का है. जिस दिन ये कानून लागू हो गए ये जो धंधा 40% लोगों का है ये पूरा धंधा 2 लोगों के हाथ में चला जाएगा.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम पंचायती प्रणाली को मानने वाले लोग हैं. हम फैसलों के बीच में ना पंच बदलते हैं और न ही मंच बदलते हैं. हमारा दफ्तर सिंघु बार्डर पर ही रहेगा और हमारे लोग भी वहीं रहेंगे. जो सरकार की लाइन थी बातचीत करने की उसी लाइन पर वह बातचीत कर लें.
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान महापंचायत में कहा कि मोदी सरकार के नए कानून के बाद एक ही व्यक्ति पूरे देश में फसल और सब्जी के दाम तय करेगा. राहुल ने सवाल किया कि अगर एक ही कंपनी पूरे देश की फल-सब्जी बेचेगी, तो देश के गरीब किसान का क्या होगा. देश के छोटे व्यापारी इस कानून के आने के बाद कुछ नहीं कर पाएंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीलीबंगा यहां किसान महापंचायत में कहा कि मैंने संसद में कृषि कानूनों की सच्चाई को समझाया. राहुल गांधी ने यहां कहा कि इस देश की रक्षा सिर्फ किसान ही करते हैं, देश की 40 फीसदी जनता इसकी भागीदार है. हम खेती को किसी एक व्यक्ति का बिजनेस नहीं बनने देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कानून के बाद कोई भी व्यक्ति कितनी भी फसल खरीद सकता है और अपने पास जमा कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: खास है राहुल का राजस्थान दौरा, पिछले साल हुए विवाद के बाद पहली बार गहलोत-पायलट के साथ साझा करेंगे मंच
राहुल गांधी ने चीन मसले पर कहा कि कल रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात कही, इसमें कुछ चीजें हैं जो साफ होनी चाहिए. भारत सरकार की पोजिशन मामले की शुरुआत में थी कि अप्रैल से पहले की स्थिति लागू की जाएगी, लेकिन अब रक्षा मंत्री ने आकर बयान दिया है. हमारी जगह फिंगर 4 पर है, लेकिन सरकार ने फिंगर 3 पर सहमति क्यों दी. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने भारतीय जमीन को चीन के हवाले क्यों दिया.
राहुल गांधी ने डेपसांग मसले पर भी कहा कि वहां से चीनी सेना पीछे क्यों नहीं हटी है. ये साफ है कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत की पवित्र जमीन चीन को पकड़ा दी है. राहुल बोले कि पीएम मोदी ने चीन के सामने माथा टेक दिया है.
12 फरवरी
11 बजे: दिल्ली से सूरतगढ़ पहुंचेंगे
11.40 बजे: पीलीबंगा में किसान महापंचायत
01.30 बजे: हनुमानगढ़ में स्वागत
02.50 बजे: पदमपुर में किसान महापंचायत
13 फरवरी
12.45 बजे: किशनगढ़ में स्वागत
01.30 बजे: तेजाजी महाराज मंदिर का दौरा
02.00 बजे: अजमेर के रुपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली
03.30 बजे: नागौर में किसान महापंचायत
शुक्रवार सुबह राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. कृषि कानून के मसले पर ही बीते दिन राहुल में लोकसभा में भाषण दिया था और बजट पर बोलने से इनकार कर दिया था.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आज से दो दिवसीय राजस्थान दौरा शुरू हो रहा है. यहां कृषि कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन में राहुल हिस्सा लेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को राहुल गांधी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में होंगे. जबकि शनिवार को एक ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लेंगे.