
पंजाब के मोगा जिले में स्थानीय कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर बल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना बल्ली के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बल्ली डाला गांव के रहने वाले थे और अजीतवाल में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष थे. इस घटना के कुछ घंटों बाद कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला ने फेसबुक पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली.
क्यों हुई बल्ली की हत्या?
अर्श डाला ने फेसबुक पोस्ट में यह आरोप लगाया कि बल्ली ने उसका भविष्य खराब कर दिया और उसे गैंगस्टर बनने पर मजबूर कर दिया था. डाला ने कहा कि उसकी मां की पुलिस हिरासत के पीछे भी बल्ली का हाथ था. इन सबका बदला लेने के लिए ही बल्ली की हत्या की गई.
धोखे से घर के बाहर बुलाया
जानकारी के मुताबिक, बल्ली अपने घर में हेयरकट करवा रहा था. तभी उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. उसने कथित तौर पर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की बात कही. बल्ली इसे रोजमर्रा की बात मानकर फोन करने वाले से मिलने के लिए घर से जैसे ही बाहर निकला, वैसे ही बाइक सवार दो हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं.
ये सारी घटना बल्ली के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में हमलावर हमले के तुरंत बाद वहां से भागते नजर आ रहे हैं. गोलीबारी में बल्ली बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है. इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कौन है अर्श डाला?
अर्श डाला खलिस्तानी आतंकी है. उसका नाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल है. तीन-चार साल से वह कनाडा में ही है और वहीं से आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है. बीते कुछ सालों में पंजाब में कई हत्याओं में डाला का नाम सामने आया है.