Advertisement

नोटबंदी तो कभी कालेधन के खिलाफ ट्वीट, कभी जंगल सफारी में टशन... कैश किंग धीरज साहू के 5 वायरल ट्वीट

कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर आईटी की कार्रवाई के बीच उनके ट्वीट और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. तस्वीरों में वे चीतों के साथ नजर आ रहे हैं, तो ट्वीट में वे महंगाई, कालेधन के मुद्दे पर केंद्र को घेरते दिख रहे हैं.

धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ कैश बरामद धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ कैश बरामद
aajtak.in
  • रांची,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू इन दिनों खूब चर्चा में हैं. धीरज साहू की कंपनी साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी के आरोप हैं. इसे लेकर आयकर विभाग की टीमों ने जब झारखंड और ओडिशा में उनके ठिकानों पर छापे मारे, तो हर कोई हैरान रह गया. साहू के ठिकानों से आयकर को अब तक 351 करोड़ रुपये कैश मिला है. इसी बीच धीरज साहू के कई ट्विट्स भी वायरल हो रहे हैं. इनमें वे कालाधन, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेर रहे हैं. बीजेपी ने धीरज साहू के इन ट्विट्स को शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. 

Advertisement

'कालाधन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है'

धीरज साहू ने ट्वीट कर कहा था, नोटबंदी के बाद भी देश में इतना कालाधन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है. मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते है? अगर इस देश में भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है. अमित मालवीय ने धीरज साहू के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि धीरज प्रसाद साहू का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है.

 नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी 

धीरज साहू ने 8 नवंबर 2021 को किए अपने ट्वीट में लिखा था, नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था की कमर को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया. नोटबंदी अपने एक भी लक्ष्य को पूरा करने की बजाय देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने का काम किया. 

Advertisement

 
जब धीरज साहू ने नकली नोट को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

 साहू ने भ्रष्टाचार को लेकर भी साधा निशाना

 

साहू ने अडानी और गरीबी के मुद्दे पर भी केंद्र को घेरा

कभी हाथों में बंदूक, कभी शेर-चीतों के साथ तस्वीरें भी वायरल

आयकर छापों के बीच धीरज साहू की विदेश में छुट्टियों के दौरान जानवरों के साथ टशन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

वायरल तस्वीरों में धीरज साहू कभी हाथों में बंदूक लिए तो कभी शेर-चीतों के साथ टशन में पोज देकर तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं. शेर-चीतों के साथ उनकी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं वो सिंगापुर में एक चिड़ियाघर की बताई जा रही है जहां वो पहले कभी घूमने गए थे.
 

धीरज प्रसाद साहू का राजनीतिक सफर

धीरज प्रसाद साहू राजनीति में भी बड़ा नाम है, धीरज साहू तीसरी राज्यसभा सांसद बने हैं. इसके अलावा वे चतरा लोकसभा सीट से भी दो बार कांग्रेस की टिकट चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली. पहली बार धीरज साहू साल 2009 में हुए उपचुनाव में राज्यसभा सांसद बने थे. उसके बाद फिर 2010 में दूसरी बार और 2018 में तीसरी बार राज्यसभा पहुंचे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement