Advertisement

क्या सर्दी नहीं लगती? राहुल गांधी बोले- T Shirt ही चल रही है...जब काम नहीं चलेगा, देखेंगे

कांग्रेस आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस दौरान राहुल गांधी टी शर्ट में ही कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे. जब राहुल गांधी से टी शर्ट को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि T Shirt ही चल रही है. जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे. 

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस इन दिनों 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी सिर्फ एक टीशर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बावजूद राहुल गांधी की टी शर्ट वाली तस्वीरें न सिर्फ छाई हुई हैं, बल्कि हर तरफ इसे लेकर चर्चा है. हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है कि इतनी ठंड में राहुल गांधी कैसे सिर्फ एक टीशर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? जब राहुल गांधी से उनकी टी शर्ट को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. 

Advertisement

कांग्रेस आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस दौरान राहुल गांधी टी शर्ट में ही कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे. जब राहुल गांधी से टी शर्ट को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि T Shirt ही चल रही है. जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे. 

सुपर ह्यूमन हैं राहुल गांधी- सलमान खुर्शीद

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने तो राहुल गांधी को सुपर ह्यूमन करार दे दिया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी एक योगी की तपस्या की तरह अपने मिशन पर फोकस कर रहे हैं. राहुल गांधी एक सुपर ह्यूमन हैं जबकि हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) हाफ टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं. वह एक योगी की तरह हैं, जो अपनी तपस्या पूरे ध्‍यान से कर रहे हैं. 

Advertisement

ब्रेक पर है भारत जोड़ो यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त 9 दिन के ब्रेक पर है. यात्रा 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और तीन जिलों को कवर करेगी. 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी से यात्रा की शुरुआत होगी और ये अगले दिन यानी 4 जनवरी को बागपत जिले मवी कलां पहुंचेगी. 4 जनवरी को ही भारत जोड़ो यात्रा बागपत, बागपत के ही सिसाना, सरूरपुर, बड़ौत पहुंचेगी. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी तक रहेगी. 

5 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा ऐलम से शामली में प्रवेश करेगी. शामली के ही कांधला, ऊंचागांव और कैराना तक ये यात्रा यूपी में रहेगी. शामली के कैराना के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी. यानी यूपी में राहुल गांधी की पदयात्रा तीन दिन में तीन जिलों से गुजरेगी.

करीब 3000 किलोमीटर का पैदल सफर पूरा 

यात्रा ने 107 दिन में 9 राज्यों के 46 जिले कवर किए हैं और करीब 3000 किमी की यात्रा पूरी कर ली है. अब सिर्फ 548 किमी की यात्रा बाकी है. कांग्रेस ने 150 दिन में 3500 किमी पैदल यात्रा का टारगेट बनाया है. अभी 3 राज्यों यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से यात्रा का गुजरना बाकी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement