Advertisement

लोकसभा में मोदी सरकार पर बरसे राहुल, कहा- ये हम दो, हमारे दो की सरकार

राहुल गांधी के बयान पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि वो बात करते हैं हम दो, हमारे दो की. हम समझ सकते हैं कि वो अपने दीदी-जीजा और दो बच्चे की बात कर रहे होंगे. उनके परिवार में यह परंपरा पुरानी है.

लोकसभा में राहुल गांधी (फ़ोटो- लोकसभा टीवी) लोकसभा में राहुल गांधी (फ़ोटो- लोकसभा टीवी)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली ,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • लोकसभा में मोदी सरकार पर राहुल गांधी का निशाना
  • कहा- हम दो, हमारे दो की सरकार
  • वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में बोलते हुए तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पहले कानून का कंटेंट मंडी को खत्म करना है, जबकि दूसरे कानून का कंटेंट यह है कि बड़े-बड़े उद्योगपति अनलिमिटेड अनाज और सब्जी को स्टॉक कर सकें. राहुल ने कहा कि सालों पहले फैमिली प्लानिंग का एक नारा था 'हम दो, हमारे दो'. आज देश को चार लोग चला रहे हैं. ये लोग कौन हैं सब जानते हैं. 

Advertisement

मोदी सरकार पर साधा निशान 

राहुल गांधी ने कहा कि 'पीएम कहते हैं कि उन्होंने विकल्प दिए हैं. हां, आपने 3 विकल्प दिए हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या.' राहुल ने कहा कि पहले फैमिली प्लानिंग का नारा था, हम दो हमारे दो, आज देश को चार लोग चलाते हैं. सब लोग इन चार को जानते हैं. राहुल ने कहा कि ये देश का आंदोलन है. किसान अंधेरे में सरकार को टार्च दिखा रहा है. ये लिखकर ले लीजिए किसान एक इंच पीछे हटने वाला नहीं है. सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा.

कृषि कानूनों के कंटेंट ओर इंटेंट पर बात

राहुल गांधी ने कल के पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि कानूनों के कंटेंट ओर इंटेंट पर बात कर लेते हैं. कांग्रेस नेता ने सदन में कहा कि पहले कानून का कंटेंट है कि कोई भी व्यक्ति देश में कहीं भी कितना भी अनाज, फल सब्जी खरीद सकता है. अब जब देश में अनलिमिटेड खरीदी होगी तो मंडी में कौन जाएगा, तो पहले कानून का कंटेंट मंडी को खत्म करना है. 

Advertisement

दूसरे कानून का कंटेंट 

राहुल ने आगे आगे कहा कि दूसरे कानून का कंटेंट आवश्यक वस्तु अधिनियम को खत्म करने का जमाखोरी को बढ़ावा देना है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि तीसरे कानून का कंटेंट है कि जब देश का किसान देश के उद्योगपति के पास फसल का दाम मांगने जाएगा, गिड़गिड़ाएगा तो उसे सही कीमत के लिए अदालत जाने का अधिकार नहीं होगा. 

अनुराग ठाकुर का राहुल पर पलटवार 

राहुल गांधी के बयान पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि समझ सकते हैं कि उनकी बजट पर चर्चा की तैयारी नहीं थी. वरिष्ठ सदस्य देश में भी कम रहते हैं और सदन में भी कम रहते हैं. अनुराग ठाकुर ने राहुल के ‘हम दो, हमारे दो’ का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो बात करते हैं हम दो, हमारे दो, हम समझ सकते हैं कि वो अपने दीदी-जीजा और दो बच्चे की बात कर रहे होंगे. उनके परिवार में यह परंपरा पुरानी है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement